कनाडा भेजने के नाम पर 19 लाख 25 हजार ठगने का आरोप, मुकदमा दर्ज

0
601
प्रतिकात्मक तस्वीर

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पीरूमदारा निवासी एक व्यक्ति ने फ्लाई ओवरसीज काशीपुर के स्वामी पर उससे 19 लाख 25 हजार रुपये ठगने का आरोप लगाया है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

हरिपुरा सोन, पोस्ट पीरूमदारा, रामनगर, जिला नैनीताल निवासी चमनलाल चौधरी पुत्र स्व. ओम प्रकाश ने एसएसपी उधम सिंह नगर को शिकायती पत्र भेजकर बताया कि सन 2021 में उसने अपने पुत्र उत्कर्ष चौधरी को कनाडा भेजने के लिये चामुंडा अस्पताल के पास, रामनगर रोड स्थित फ्लाई ओवरसीज से आईलेट्स का कोर्स कराया था।

चमनलाल ने बताया कि उक्त फ्लाई ओवरसीज का संचालन नूरपुर, स्वार, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश निवासी बलवन्त सिंह गिल पुत्र कुलवन्त सिंह गिल द्वारा किया जाता है। उसने अपने लडके को कनाडा भेजने के लिये तथा वहाँ की पढाई के लिये बलबन्त सिंह गिल के कहे अनुसार समय-समय पर फ्लाई ओवरसीज संस्थान के खाते में कभी ऑन लाईन कभी नगद कुल 21 लाख रुपये जमा कर दिये ।

चमनलाल ने बताया कि उक्त रुपये जमा करने के पश्चात जब उसने बलबन्त सिंह गिल से अपने लड़के को कनाडा भेजने की बात की तो पहले उक्त बलबन्त सिंह गिल निरन्तर कनाडा भेजने हेतु कुछ ना कुछ बहाना करके टालमटोल करता रहा। किन्तु उसके बार-बार कहने पर उक्त बलवन्त सिंह गिल ने उसे एक कागज दिया जिस पर लेटर ऑफ ऐक्सेप्टेन्स लिखा हुआ था तथा उसके बाद एक कागज कंफरमेसन ऑफ पेमेन्ट तथा एक कागज इन्वेसटमेन्ट बेलेन्स कंफरमेसन दिया। जब उसने बलवन्त सिंह गिल से कनाडा की पढाई के सम्बन्ध में फीस की रसीद मांगी तो उक्त बलवन्त सिंह गिल ने फीस की रसीद देने से इनकार कर दिया।

उसने बताया कि जिसके चलते उसे उक्त बलबन्त सिंह गिल पर शक हुआ और उसने पता निकाला तो उसे पता चला कि बलवन्त सिंह गिल द्वारा उसे दिये गये सभी कागजात नकली हैं। जिस पर उसने बलवन्त सिंह गिल से अपने द्वारा दिये गये पैसो को वापस माँगा। जिस पर बलवन्त सिंह गिल पहले तो काफी समय तक पैसे देने के लिये टालमटोल करता रहा। किन्तु उसके बार-बार कहने पर बलबन्त सिंह ने दिनांक 20.03.2023 का एक 15 लाख रुपये का चेक दिया और कहा कि बाकी के पैसे वह बाद में दे देगा।

चमनलाल ने बताया कि बलवन्त सिंह गिल दिये चैक को उसने जब अपने खाते मे लगया तो वह बाउन्स हो गया। जिसका मुकदमा रामनगर न्यायालय मे विचाराधीन है।

चमनलाल ने बताया कि बलवन्त सिंह गिल ने उसके 21 लाख रुपये में से आज केवल 1 लाख 75 हजार रुपये वापस किये हैं। बलवंत सिंह ने उसके पुत्र उत्कर्ष चौधरी का भविष्य बरबाद कर दिया है। उसने बलवंत गिल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उसके रुपये वापिस दिलवाने की मांग की है।

एसएसपी उधम सिंह नगर के आदेश पर पुलिस ने चमनलाल चौधरी की तहरीर के आधार पर बलवंत सिंह गिल के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कटोराताल चौकी प्रभारी एसआई बिपुल जोशी के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here