spot_img
Friday, January 9, 2026
spot_img

घर में कैसीनो बनाकर खेल रहे थे जुआ, 6 लाख की नकदी और कसीनो कॉइन बरामद

बाजपुर (महानाद) : पुलिस ने घर में कैसीनो बनाकर जुआ खेल रहे 12 लोगों को लगभग 6 लाख रुपये की नकदी व 12 हजार रुपये के कैसीनो कॉइन के साथ गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु जनपद में चलाये गये अभियान के तहत दिनांक 18/06/2024 को एसओजी काशीपुर व थाना बाजपुर पुलिस द्वारा एसपी अभय सिंह तथा सीओ अन्नराम आर्य के निकट पर्यवेक्षण में एसओजी काशीपुर व थाना बाजपुर पुलिस को गश्त के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि ताली फार्म, दोराहा निवासी गुरमुख सिंह अपने घर में अवैध रुप से कैसीनो संचालित कर रहा है, जिसमें बाजपुर, काशीपुर, रुद्रपुर, स्वार जनपद रामपुर आदि क्षेत्रों से लोग जुआ व कैसीनो खेलने आते हैं और लाखों की बाजी लगाते हैं। आज भी कई लोग गुरमुख सिंह के घर पर आये हैं और जुआ व कैसीनो खेल रहे हैं।

पुलिस टीम द्वारा इस सूचना को सीओ बाजपुर अन्नराम आर्य को अवगत कराया गया जिस पर एसओजी काशीपुर व थाना बाजपुर पुलिस द्वारा सीओ बाजपुर के नेतृत्व में गुरमुख सिंह पुत्र सुलक्खन सिंह के घर पर दबिश दी गयी तो घर पर गुरमुख सिंह सहित कुल 12 व्यक्ति कैसीनो व जुए में हार जीत की बाजी लगाते हुये पकड़े गये। जिनसे हार जीत की बाजी लगाते हुये फड़ में डाली हुए कुल 5,93,670 रुपए व कुल 12 हजार रुपये के कसीनो कॉइन व ताश की गड्डियां बरामद हुई। जिस पर सभी लोगों को गिरफ्तार कर थाना बाजपुर में लाकर उनके खिलाफ धारा धारा 3/4 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों का विवरण –
1. चरन सदवानी (51 वर्ष) पुत्र जेठामल निवासी मकान नं. 38, किंगस्टन कालोनी, भूरारानी, रुद्रपुर।
2. इमरान खान (34 वर्ष) पुत्र करीम खान निवासी चक स्वार, थाना स्वार, जिला रामपुर।
3. अली हसन उर्फ सेठ (45 वर्ष) पुत्र इब्ने हसन निवासी मौ. रसूलपुर, थाना स्वार, जिला रामपुर।
4-फैज खान (24 वर्ष) पुत्र नवाव खान निवासी मिलक दुन्दी, थाना स्वार, जिला रामपुर।
5-अंकुर कुमार अग्रवाल (51 वर्ष) पुत्र सुरेश कुमार अग्रवाल निवासी गांधी नगर, वार्ड नं. 4, बाजपुर।
6- दलीप कुमार (40 वर्ष) पुत्र नन्दलाल निवासी मकान नं. 40/1, खुशी इन्कलेव, भूरारानी, रुद्रपुर।
7- इकरार हुसैन (31 वर्ष) पुत्र अबरार हुसैन निवासी धीमरखेड़ा, मस्जिद के पास, गदरपुर।
8- हरप्रीत सिंह उर्फ सेठी (38 वर्ष) पुत्र कृपाल सिंह निवासी केशोवाला फार्म, बाजपुर।
9- मनीष कक्कड़ (37 वर्ष) पुत्र किशन लाल निवासी आवास विकास, निकट शिव मंदिर, थाना ट्रांजिट कैम्प, रुद्रपुर।
10-फिरासत अली (40 वर्ष) पुत्र बाबू साह निवासी मुकुन्दपुर, गदरपुर।
11-संजय कुमार (58 वर्ष) पुत्र हरपाल सिंह निवासी फाजलपुर महरौला, भारत गैस एजेन्सी वाली गली, रुद्रपुर।
12-गुरमुख सिंह (38 वर्ष) पुत्र सुलक्खन सिंह निवासी ताली फार्म, दोराहा, बाजपुर।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles