बड़ी कार्रवाई : 3 स्टोन क्रशर सीज, एक के खिलाफ कार्रवाई जारी

0
2165

बाजपुर (महानाद) : खनन व वन विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 स्टोन क्रशरों को सीज कर दिया, जबकि एक स्टोन क्रशर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

उक्त जानकारी देते हुए प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग, रामनगर प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि दिनाँक 24-06-2024 को उप निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, उत्तराखण्ड, देहरादून के आदेश एवं वन विभाग से प्राप्त शिकायत के क्रम में भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग एवं वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 1- मै. गुरुनानक स्टोन प्रोडक्ट्स ग्राम जगतपुर, तहसील बाजपुर, जिला-उधम सिंह नगर 2- मै. श्री गुरु अंगद देव स्टोन इण्डस्ट्रीज ग्राम गुलजारपुर, तहसील बाजपुर, जिला उधम सिंह नगर तथा 3- मै. अमर स्टोन केशर ग्राम गुलजारपुर, तहसील बाजपुर, जिला-उधमसिंहनगर स्टोन कशरों में छापामार कार्यवाही की गयी।

कार्यवाही के दौरान उक्त स्टोन कशरों में स्टॉक से अधिक उप खनिज का भंडारण पाया गया तथा स्टोन क्रशरों के संचालन में अनियमिततायें पाई गईं। जिस पर उक्त स्टोन कशरों को संयुक्त छापेमार टीम द्वारा सील किया गया। वहीं मै. महाराज स्टोन कशर ग्राम जुड़का, कुण्डेश्वरी, तहसील काशीपुर, जिला-उधम सिंह नगर में भण्डारित उप खनिज की नपत करने के उपरान्त अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।

कार्यवाही के दौरान उप निदेशक खनन अमित गौरव, उप प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी रामनगर संदीप गिरी, भूतत्व एवं खनिकर्म ईकाई, बाजपुर कुमार गौरव, होशियार सिंह, वन दरोगा रामनगर रेंज मोहन चन्द्र पाण्डे, मौ. इमरान, तारिक हमीद व वन सुरक्षा बल का स्टाफ शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here