पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : नगर पंचायत महुआडाबरा क्षेत्र में रोड के किनारे अज्ञात लोगों ने कई दिनों से पेड़ों के नीचे घनी झाड़ियों में दो गायों को बड़ी ही लाचार हालत में छिपाकर बांध रखा था। सूचना पर पहुंचे विश्व हिंदू सुरक्षा संगठन के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंच कर गायों को आजाद कराकर एवं पशु चिकित्सक को बुलाकर उनका इलाज कराया। विश्व हिंदू सुरक्षा संगठन के कार्यकर्ताओं ने दोनों गायों को इंडियन गैस एजेंसी के पास एक बाग में सुरक्षित रखकर उनकी सेवा का जिम्मा लिया है।
विश्व हिंदू सुरक्षा संगठन के विधानसभा संयोजक अमित कुमार ने बताया कि मौके पर मिली गायों को देखकर ऐसा प्रतीत होता था कि उन्हें गौकशी के लिए छिपा कर बांधा गया है। अगर संगठन के सदस्य अगर मौके पर न पहुंचते तो गौ हत्या हो जाती। हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने विश्व हिंदू सुरक्षा संगठन के कार्यों की सराहना की है।
मौके पर विष्णु तोमर, ओमप्रकाश सिंह, राजीव चौहान, संतोष रावत, रोहित गोला आदि मौजूद रहे।