हरिद्वार में हुई डकैती का खुलासा न होने से रोषित काशीपुर के सर्राफा व्यवसाइयों ने दिया ज्ञापन

29
1038

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : हरिद्वार में हुई डकैती को एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी खुलासा न होने से रोषित काशीपुर सर्राफा एसोसिएशन ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम काशीपुर भय प्रताप सिंह को सौंपकर डकैती के ख्ुालासे की मांग की।

सर्राफा एसोसिएशन ने राज्यपा ले से मांग की कि हरिद्वार (उत्तराखंड) में दिनदहाड़े जो भीषण डकैती को अंजाम दिया गया है उसके एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा आज तक इस डकैती का कोई खुलासा नहीं किया गया है और न ही पुलिस आज तक उक्त घटना के खुलासे के पास तक पहुंच पायी है, जिससे प्रदेश के सभी सर्राफा व्यापारियों में गहरा रोष व आक्रोश व्याप्त है।

सर्राफा एसोसिएशन कीकी मांग है कि अपराधियों को शीघ अति शीघ्र पकड़ा जाये तथा अपराधियों द्वारा लूटा गया पूरा माल पीड़ित व्यापारी को दिलाया जाये।

पूर्व में हुई डकैती व लूटपाट की घटना की उच्चस्तरीय जांच करायी जाये। सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा के लिये पुख्ता इंतजाम किया जायें।

सर्राफा व्यापारियों की आत्मरक्षार्थ शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराये जायें। प्रदेश की जनता व व्यापारियों के लिये भयमुक्त वातावरण तैयार किया जाये।

ज्ञापन देने वालों में सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शिशिर अग्रवाल, महामंत्री गौरव गर्ग, सुमित गोयल, अभिषेक गोयल, भारत ढल्ला, सचिन अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, अंशु रस्तौगी, शक्ति प्रकाश अग्रवाल, शोभित अग्रवाल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here