सुल्तानपुर पट्टी में बिना अनुमति के बाराबफात का जुलूस निकालने वाले 38 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
947

सुल्तानपुर पट्टी/बाजपुर (महानाद) : पुलिस ने नगर में बिना अनुमति के बाराबफात का जुलूस निकालने वाले 38 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

एसआई अर्जुन गिरी ने बताया कि दिनांक 16.09.2024 को वह बाराबफात शान्ति व्यवस्था ड्यूटी में चौकी क्षेत्र गुप्ता की दुकान वाली गली में गश्त कर रहे थे तथा अन्य कर्मचारियों को होली चौक से शिवमन्दिर को जाने वाले रास्ते पर गश्त हेतु लगाया गया था। सुबह के 10.58 बजे राजीव सैनी पुत्र रोशन लाल निवासी आर्यनगर, सुल्तानपुर पट्टी, थाना बाजपुर, जिला उधम सिह नगर ने उन्हें फोन कर बताया कि कुछ लोग बाराबफात का जुलूस निकाल रहे हैं।

सूचना पर वे (अर्जुन गिरी) मौके पर पहुँचे तो 30-40 लोग उत्तर प्रदेश बॉर्डर से उत्तराखण्ड में प्रवेश कर पैदल हाथों में झण्डे लेकर आते हुए दिखाई दिये, जिन्हें रोक कर जुलूस के सम्बन्ध में अनुमति दिखाने को कहा तो वे अनुमति नहीं दिखा पाये और मुड़कर घोसीपुरा, पट्टी कलां, स्वार जिला रामपुर को वापस जाने लगे। चूंकि उक्त लोगों के पास नियमानुसार बाराबफात का जूलूस के सम्बन्ध में कोई वैध अनुमति नही थी।

उन्होंने बताया कि बाराबफात जूलूस न निकालने के सम्बन्ध में दिनांक 15.09.2024 को प्रभारी निरीक्षक बाजपुर व एसएसआई बाजपुर द्वारा पीस कमेटी व मुस्लिम समुदाय के गणमान्य लोगों व मस्जिदों के मौलानाओ की उपस्थिति में बाराबफात के आयोजन के सम्बन्ध मे मीटिग ली गयी थी। मीटिंग मे उपस्थित साजिद पुत्र हामिद हुसैन निवासी नेतानगर, सुल्तानपुर पट्टी, बाजपुर द्वारा एसडीएम बाजपुर को दिनांक 16.09.2024 को बाराबफात का जूलूस निकालने के सम्बन्ध मे अनुमति हेतु आवेदन किया गया था, जबकि पूर्व मे चौकी सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में बाराबफात के अवसर पर कभी भी जुलूस नहीं निकाला गया है और ना ही कभी बाराबफात का जुलूस निकालने की अनुमति प्राप्त हुई है। चूंकि सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग निवास करते हैं। बाराबफात के जुलूस की अनुमति देने पर दोनों धर्माे के लोगों में टकराव हो सकता है तथा क्षेत्र मे शान्ति व्यवस्था भंग हो सकती है। जिसे देखते हुए एसडीएम द्वारा बाराबफात का जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी गई।

उनके द्वारा जुलूस निकाल रहे लोगों की मोबाईल से वीडियोग्राफी की गयी तथा काफी समझाया गया। उक्त सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों को मौके से सूचना दी गयी। मौके में बिना अनुमति जुलूस में सम्मिलित लोगों के नाम पते तस्दीक किये गये तो निम्न पाये गये
1- इन्तजार पुत्र अब्दुल बहाव निवासी जुम्मा भारती का घर के पास, श्यामनगर, सुल्तानपुर पट्टी।
2- कैफ पुत्र रहीश निवासी कुएं के पास, श्याननगर, सुल्तानपुर पट्टी।
3- शाने आलम पुत्र रईस निवासी शिवनगर, सुल्तानपुर पट्टी।
4- शाहरुख निवासी आदर्शनगर, सुल्तानपुर पट्टी।
5- बाबा पुत्र याकूब निवासी शिवमन्दिर के पास, सुल्तानपुर पट्टी।
6- अरमान पुत्र रईस निवासी जामा मस्जिद के पास, सुल्तानपुर पट्टी।
7- रिजवान पुत्र मौ0. उमर निवासी आदर्शनगर, सुल्तानापुर पट्टी।
8- तालिब पुत्र शरीफ निवासी श्यामनगर, सुल्तानपुर पट्टी।
9- फैजुल पुत्र जाकिर हुसैन निवासी मिलक नौखरीद, थाना स्वार जिला रामपुर।
10- मुन्ना पुत्र नन्हें निवासी बड़ी मस्जिद के पास, घड़ी वाला, नेतानगर सुल्तानपुर पट्टी।
11- कासिम पुत्र सलीम निवासी आदर्शनगर, सुल्तानपुर पट्टी।
12- अजीम पुत्र याकूब निवासी आदर्शनगर, सुल्तानपुर पट्टी।
13- मुर्तिजा पुत्र एहसान अली निवासी मिलक नौखरीद, स्वार, रामपुर।
14- शुएब पुत्र असगर अली निवासी श्यामनगर, सुल्तानपुर पट्टी।
15- सोफियान पुत्र रईस निवासी रेलवे स्टेशन कालोनी, सुल्तानपुर पट्टी।
16- जौनी पुत्र शकील अहमद निवासी श्यामनगर, सुल्तानपुर पट्टी।
17- समीर पुत्र सद्दीक अहमद निवासी आदर्शनगर, सुल्तानपुर पट्टी।
18- सरफराज पुत्र मौ. विशालत निवासी श्यामनगर, सुल्तानपुर पट्टी।
19- जाने आलम पुत्र रईस निवासी शिवनगर, सुल्तानपुर पट्टी।
20- टीपू पुत्र लड्डन खां निवासी चूना भट्टी के पास, आदर्शनगर, सुल्तानपुर पट्टी।
21- फैजान उर्फ कोरगा पुत्र शरीफ निवासी नेतानगर, सुल्तानपुर पट्टी।
22- साकिर पुत्र हामिद हुसैन निवासी नेतानगर, सुल्तानपुर पट्टी।
23- दानिश पुत्र एहसान अली निवासी नेतानगर, सुल्तानपुर पट्टी।
24- इस्लाम पुत्र उमर निवासी आदर्शनगर, सुल्तानपुर पट्टी।
25- माजिद पुत्र हामिद हुसैन निवासी नेतानगर, सुल्तानपुर पट्टी।
26- साजिद पुत्र हामिद हुसैन निवासी नेतानगर, सुल्तानपुर पट्टी।
27- सरफराज पुत्र महबूब निवासी होली चौक, आदर्शनगर, सुल्तानपुर पट्टी।
28- समीर पुत्र नासिर निवासी शिवनगर, सुल्तानपुर पट्टी।
29- उस्मान निवासी शिवनगर, सुल्तानपुर पट्टी।
30- शाकिर पुत्र सगीर निवासी शिवनगर, सुल्तानपुर पट्टी।
31- आबिद पुत्र महबूब निवासी नेतानगर, सुल्तानपुर पट्टी।
32- राजा पुत्र मौ. याकूब निवासी मिलक नौखरीद, थाना स्वार जिला रामपुर।
33- अनवार अली पुत्र सिद्दिकी निवासी जामा मस्जिद के पास, श्यामनगर, सुल्तानपुर पट्टी।
34- तस्लीम पुत्र गुड़िया जी, निवासी नेतानगर, सुल्तानपुर पट्टी।
35- गुलफाम पुत्र उस्मान निवासी आदर्शनगर, सुल्तानपुर पट्टी।
36- अबरार हुसैन पुत्र बहाब निवासी आदर्शनगर, सुल्तानपुर पट्टी।
37- परवेज पुत्र अब्दुल रहीम निवासी आदर्शनगर, सुल्तानपुर पट्टी।
38- शादाब पुत्र नजरउद्दीन निवासी श्यामनगर, सुल्तानपुर पट्टी।

एसआई अर्जुन गिरी ने बताया कि उक्त व अन्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा साम्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से जानबूझकर एकराय होकर शत्रुता को बढ़ावा देने और साम्प्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने एवं हिंसा करने के उद्देश्य से बिना अनुमति उत्तर प्रदेश, थाना स्वार बॉर्डर से उत्तराखण्ड सुल्तानपुर पट्टी चौकी क्षेत्र मे प्रवेश किया गया। उक्त घटना से स्थानीय लोग 1- राजीव सैनी पुत्र रोशन लाल निवासी आर्यनगर, सुल्तानपुर पट्टी राजेश सैनी 3. शिव कुमार गुप्ता 4- अंकुर गुप्ता 5. अन्नु गुप्ता, 6. सचिन गुप्ता, 7. सुमित पुत्र रामअवतार चन्दा 8. अमन पुत्र रामअवतार चन्दा व हिन्दूवादी संगठनों में काफी रोष व्याप्त है।

एसआई अर्जुन गिरी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उपरोक्त 38 लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2), 196, 223, 3(5) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई सुरेन्द्र सिंह के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here