रुद्रपुर (महानाद) : एसटीएफ उत्तराखंड की एएनटीएफ (एंटी नार्काेटिक्स टास्क फोर्स) ने नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार करते हुए जनपद उधम सिंह नगर के किच्छा थाना क्षेत्र से लगभग 90 लाख रुपये कीमत की 323 ग्राम स्मैक के साथ एक अंतर्राज्ययी नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
एएनटीएफ (एंटी नार्काेटिक्स) उत्तराण्ड द्वारा इस वर्ष अब तक 6.281 किलोग्राम स्मैक, 19.808 किलोग्राम चरस, 5.322 किलोग्राम अफीम, 300 किलोग्राम डोडा पोस्त, एमडी 7 ग्राम मादक द्रव्यों की बरामदगी कर नशा 39 तस्करों को गिरप्तार किया गया है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये एएनटीएफ (एंटी नार्काेटिक्स) कुमाऊं यूनिट को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त क्रम में सीओ एसटीएफ कुमाऊँ आरबी चमोला एवं प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में कल देर शाम को उत्तराखण्ड एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना किच्छा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए दरऊ रोड पर मोक्ष द्वार, पुराना ईट भट्टा के सामने से एक व्यक्ति हामिद रजा (58 वर्ष) पुत्र अहमद रजा निवासी वीर सावरकर नगर, ढेला पीर, थाना इज्जतनगर, बरेली, उत्तर प्रदेश को लगभग 323 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान हामिद ने बताया कि बरामद की गयी स्मैक को वह उत्तर प्रदेश के बरेली से लेकर आया था। जिसको आज रुद्रपुर में बेचने जा रहा था। एएनटीएफ टीम द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। तस्करी के धन्धे में लिप्त हामिद विगत 2 वर्षों से बरेली, मीरगंज से स्मैक लाकर रुद्रपुर, सितारगंज, किच्छा क्षेत्र में अपने फिक्स एजेंटों को सप्लाई कर रहा था।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने अपने ऑफिस के नंबर (0135-2656202, 94120 29536) जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखेगी।
एसटीएफ की टी में इंस्पेक्टर पावन स्वरुप, एसआई विपिन चंद्र जोशी, विनोद चंद्र जोशी, एएसआई जगवीर शरण, कां. वीरेंद्र चौहान, इसरार अहमद तथा थाना किच्छा पुलिस टीम में एसआई दीवान सिंह बिष्ट, कां. उमेश सिंह व उम्मेद गिरी शामिल थे।