मुरादाबाद (महानाद) : पुलिस ने कर्नाटक, छत्तीसगढ़, गोवा तथा आंध्र प्रदेश में लूट और डकैती की अनेकों घटनाओं को अंजाम देने वाले 2.5 लाख के ईनामी बदमाश फहीम उर्फ एटीएम को गलशहीद क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि सीतापुर जेल से 29 मई, 2023 को पैरोल पर बाहर आये फहीम को अगस्त में वापस जेल जाना था, लेकिन वह फरार हो गया था। पुलिस ने फहीम की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की 4 टीमों को लगाया था।
पूछताछ के दौरान फहीम उर्फ एटीएम ने बताया कि सीतापुर जेल से फरार होने के बाद उसने आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बेंगलुरु, में लूट व डकैती की कईं घटनाओं को अंजाम दिया तथा अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। एटीएम के ऊपर यूपी, उत्तराखंड, कर्नाटक, हरियाणा, राजस्थान तथा गोवा में लूट, हत्या व डकैती के लगभग 6 दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। यूपी के डीजीपी ने उसकी गिरफ्तारी पर 2.5 लाख रुपये का ईनाम रखा था।