काशीपुर : बाजपुर रोड पर बजाज पेंट्स इंडस्ट्रीज के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान हुआ खाक

0
1027

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : बाजपुर रोड स्थित बजाज पेंट्स इंडस्ट्रीज के गोदाम में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों रुपेय के नुकसान होने का अनुमान है।

बता दें कि कल रात्रि 8.30 बजे के आसपास बाजपुर रोड पर स्थित बजाज पेंट्स इंडस्ट्रीज के गोदाम में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी वंश नारायण यादव के नेतृत्व में 3 फायर यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुई। बजाज पेंट्स इंडस्ट्रीज के गोदाम में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फायर यूनिट द्वारा मोटर फायर इंजन से दो होज की एक लाइन बनाकर पंपिंग कर आग पर पानी डालना आरंभ किया व आग की विकराता को देखते हुए आईजीएल फैक्ट्री से एक फायर यूनिट और मंगाई गई।

कड़ी मशक्कत के बाद सभी फायर यूनिटों द्वारा आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया। जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से रोका गया। फायर यूनिट में लीडिंग फायरमैन हंस दास सागर, लीडिंग खीमानंद, चालक दीपक राठौड़, सुमित पवार, संदीप शर्मा, फायरमैन अर्जुन सिंह, पुष्कर सिंह, प्रकाश चंद्र, अमरीश कुमार, जगदीश कांडपाल, जगदीश उनियाल तथा बीरबल सिंह आदि शामिल थे।