श्री गुरू गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व पर काशीपुर में निकाला गया विशाल नगर कीर्तन

2
137

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : सिखों के दसवें गुरू साहिब श्री गुरू गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व पर काशीपुर में आज विशाल नगर कीर्तन निकाला गया। कीर्तन में गुरू गोविन्द सिंह जी के पावन नाम की जबर्दस्त धूम रही। महिलाओं ने नगर कीर्तन बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। फूलों से सजी पालकी आकर्षण का मुख्य केन्द्र रही। भारी संख्या में क्षेत्रीय जनमानस, राजनीतिक जनप्रतिनिधियों और नेताओं ने श्री गुरू ग्रंथ साहिब की पावन पालकी के दर्शन कर स्वयं को धन्य महसूस किया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज इलाकावासी सिख समाज के लोग मौहल्ला पक्काकोट स्थित गुरूद्वारा श्री ननकाना साहिब (बड़ा गुरूद्वारा) में एकत्रित हुए। यहां से गुरूद्वारा श्री ननकाना साहिब प्रमुख बाबा सुरेन्द्र सिंह दिल्ली वालों की अगुवाई में विशाल एवं भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। भव्यतापूर्वक निकाले गये नगर कीर्तन में सबसे आगे युवा निशान साहिब को लेकर चल रहे थे। उनके पीछे तमाम संगत गुरवाणी का उद्घोष करती चल रही थी। काली मंदिर रोड से गंगे बाबा मंदिर चौक, किला तिराहा, मुख्य बाजार, एमपी चौक, चीमा चौराहा से होते रामनगर रोड पर सरकारी अस्पताल के बराबर वाली सड़क से उदयराज फील्ड व नागनाथ मंदिर तिराहा होकर नगर कीर्तन पुनः गुरूद्वारा श्री ननकाना साहिब पहुंचा जहां पर नगर कीर्तन का समापन किया गया।

इस अवसर पर बाबा सुरेंद्र सिंह, मेयर दीपक बाली, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा गुरविंदर सिंह चंडोक, एसपी काशीपुर स्वप्न किशोर, प्रधान महेंद्र सिंह, जगरूप सिंह, पलविंदर सिंह, मनदीप ढिल्लों, गुरप्रीत सिंह, चेयरमैन हरतेज सिंह, दलेर सिंह, लखविंदर सिंह, सुरजीत सिंह, दिलबाग सिंह, हैप्पी, नवजोत सिंह सहित अनेक श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

2 COMMENTS

  1. QQ88 – A trusted online betting platform with clear legality, high security, diverse games, 24/7 support, transparent operations, and fast payouts. Q88

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here