आ गई कांग्रेस की दूसरी लिस्ट, हरीश रावत लड़ेंगे रामनगर से, रंजीत रावत का कटा पत्ता

0
457

विकास अग्रवाल
रामनगर (महानाद) : उत्तराखंड कांग्रेस ने 11 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रामनगर से चुनाव लड़ेंगे। हरीश रावत के रामनगर से चुनाव लड़े जाने की पुष्टि के बाद अब क्लियर हो गया है कि पांच साल से विधानसभा में मेहनत कर रहे रंजीत रावत का टिकट कट गया है।
बता दें कि कांग्रेस पार्टी में दिल्ली दरबार में हैसियत रखने वाले एकमात्र नेता हरीश रावत है। जिसका मतलब है कि उन्हें नाराज करने वालों के लिए कांग्रेस में कोई जगह नहीं है। जहां रंजीत रावत का टिकट कटना हरीश रावत से नाराजगी का सबूत है वहीं, काशीपुर से संदीप सहगल को टिकट न मिलना और अभी तक हरक सिंह रावत को भी टिकट न मिलना बसी बात को मजबूत करता है।
अब देखना है कि रामनगर से हरीश रावत को टिकट मिलने के बाद रंजीत रावत और उनके समर्थकों का क्या रुख रहता है।
आज जारी लिस्ट में –
रामनगर से हरीश रावत
कालाढूंगी से पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल
डोईवाला सेदृ मोहित उनियाल शर्मा
कैंट से सूर्यकांत धस्माना
ऋषिकेश से जयेंद्र रमोला
ज्वालापुर से बरखा रानी
झबरेड़ा से वीरेंद्र जाती
खानपुरदृसे सुभाष चौधरी
लक्सर से अंतरिक्ष सैनी
लालकुआंदृसे संध्या डालाकोटी
तथा लैंसडौन से हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं को टिकट दिया गया है।
वहीं रुड़की, हरिद्वार ग्रामीण, नरेन्द्र नगर, चौबट्टाखाल, टिहरी व सल्ट सीट से प्रत्याशियों का चयन अभी तक नहीं हो पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here