आम आदमी पार्टी का मुकाबला है केवल भाजपा से : शिशुपाल रावत

0
329

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शिशुपाल रावत ने रेलवे कॉलोनी, ऊंट पड़ाव, गैस गोदाम, लीची गार्डन, मालधन नं. 4 और 5 में आप कार्यकर्ताओं के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क किया।

इस दौरान शिशुपाल रावत ने कहा कि आम आदमी पार्टी का मुकाबला केवल भाजपा से है। कांग्रेस मैदान में कहीं भी नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस भाजपा सरकार ने मंहगाई बढ़ा कर गरीबी नहीं बल्कि गरीब को ही मिटाने का फैसला कर लिया हो उसे दोबारा सत्ता में आने का हक नहीं है। उन्होंने अपने विकास कार्याे की रुपरेखा मतदाताओं के सामने रखी साथ ही केजरीवाल की नीतियों के बारे में समझाया।

शिशुपाल रावत ने कहा कि पूरे प्रदेश में टक्कर सिर्फ आम आदमी पार्टी और बीजेपी की है, कांग्रेस तो मैदान में है ही नहीं। सरकार आम आदमी पार्टी बनाने जा रही है।

जनसम्पर्क के दौरान संगठन मंत्री भास्कर जोशी, नगर अध्यक्ष नवीन नैथानी, नगर महिला अध्यक्ष शैफाली, विधानसभा अध्यक्ष मंजू नैथानी, नगर सचिव सुनीता रावत, अनु शर्मा, मयंक कोहली, सोहन सिंह तड़ियाल, ललित मोहन पांडे, कविता मठपाल, दीपा रावत, दीपा आर्य, फिजा, शीतल निर्मल पाठक, निश्चय, हिमांशु तिवारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here