पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी ने आज एक निजी कार्यक्रम में मुख्य विंग सहित विभिन्न मोर्चो के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की। जिला अध्यक्ष मुकेश चावला की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री अभिताभ सक्सैना ने मौ. अकरम को नगर अध्यक्ष, अवतार सिंह सोहल को ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, प्रिंस चौहान को विधानसभा अध्यक्ष युवा मोर्चा, योगेन्द्र सिंह को ग्रामीण मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा नियुक्त किया गया । इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति मोर्चा के नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी आशीष कुमार को सौंपी गयी। मौ. फुरकान युवा मोर्चा के विधानसभा उपाध्यक्ष, जगदीश सिंह ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष नियुक्त हुए।
इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय अग्रवाल एवं सरदार सूबा सिंह ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाऐं दी एवं कंधे से कंधा मिलाकर संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का आह्वान किया।
आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश भर में चलाये जा रहे अभियान ‘हर गांव कोरोना मुक्त’ की शुरूआत एवं टीम नियुक्ति उनको संबंधित किट सौंपकर की गयी ।अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. युनूस चौधरी ने कार्यकर्ताओं से इस अभियान को पूरे समर्पित भाव के साथ पूरा करने की अपील की ।
इस मौके पर सोशल मीडिया प्रभारी मलकीत सिंह, देवेन्दर सिंह, नरेश सागर, शादाब कमाल, शाहरूख चौधरी आदि मौजूद रहे।