जसपुर में आप ने चलाया ‘घर-घर दुकान-दुकान सैनिटाइजर’ अभियान

0
556

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : आम आदमी पार्टी द्वारा जसपुर विधानसभा में घर-घर, दुकान-दुकान सैनिटाइजर अभियान के तहत आप नेता अजय अग्रवाल ने पार्टी की झंडी दिखाकर आप कार्यकर्ताओं को रवाना किया।
सोमवार को आरंभ हुए तीन दिवसीय सैनिटाइजर अभियान का आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय अग्रवाल ने पार्टी की झंडी दिखाकर नगर में सैनिटाइजर टीम को रवाना किया।
बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते जसपुर क्षेत्र में आप कार्यकर्ताओं ने घर-घर, दुकान दुकान सैनिटाइजर अभियान के तहत नगर में सैनिटाइजर का छिड़काव कर राहत पहुंचाने का कार्य आरंभ किया है। आप कार्यकर्ताओं ने जसपुर के बाजार में दुकानों को भी सैनिटाइज किया साथ ही मुख्य बाजार, कोतवाली रोड, होली चैराहा, अफजलगढ़ बस अड्डा, ईदगाह रोड, नई बस्ती, गली मोहल्लों सहित नगर के मुख्य चैराहों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया। जिसमें क्षेत्र के लोगों ने आम आदमी पार्टी के कार्य की सराहना की और आप कार्यकर्ताओं का स्वागत भी किया।
इस दौरान सैनिटाइज करने वाली टीम ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकनेेे के लिए सतर्कता बरती जा रही है। इसके लिए गलियों और मार्गों पर आम आदमी पार्टी द्वारा घर-घर दुकान-दुकान अभियान के तहत सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अल्पसंख्यक आयोग के प्रदेश अध्यक्ष डाॅक्टर यूनुस चैधरी, आशीष चैधरी, अमिताभ सक्सेना, नरेश कुमार सागर, नफीस आजाद, राहुल कुमार, ओम प्रकाश, सुरेश कुमार, विकास कुमार, वेदा सिंह, भूकन सिंह, मोहम्मद शोएब, मौहम्मद यासीन, युसूफ सैफी, आदि कार्यकर्ता मौजूूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here