आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : रामनगर रोड स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय में होली मिलन समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। होली के भव्य समारोह में पर्वतीय व मैदानी होली के साथ-साथ मथुरा व बरसाने की होली के भी दर्शन हुए। होली के गीतों व भजनों पर समारोह में शामिल सैकड़ों आप कार्यकर्ता झूम उठे। सभी ने एक दूसरे को चंदन का टीका लगाकर फूलों की होली भी खेली।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली के नेतृत्व में आज पार्टी कार्यालय में आयोजित होली मिलन समारोह का आयोजन कर पार्टी ने यह भी संदेश दे दिया कि वह धरातल पर विकास करने के साथ-साथ समाज की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का भी सुंदर प्रस्तुतिकरण करना जानती है। यहां लगी राधा कृष्ण की झांकी के दौरान गाए गए विभिन्न होली गीतों व सुंदर भजनों की ताल पर आप कार्यकर्ता डीजे पर झूमते नजर आए। सभी ने आदर्श होली का आनंद लिया और एक दूसरे को होली की बधाई दी।
जातिगत भावनाओं से ऊपर उठकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनेकता में एकता की मिसाल कायम की। होली की मस्ती देखने को हाईवे से गुजरते लोगों की भीड़ भी जुट गई।
इस अवसर पर आप नेता दीपक बाली ने कहा कि होली का पर्व हमें आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश देता है। उन्होंने नगर, क्षेत्र एवं प्रदेश की जनता को होली की शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया कि आइए दिल्ली की तरह चमकता हुआ विकसित एवं सुंदर उत्तराखंड बनाने के लिए सत्ता परिवर्तन के इस संघर्ष में साथ मिलकर चलें।
कार्यक्रम में आप के जिलाध्यक्ष मुकेश चावला, प्रदेश प्रवक्ता व संगठन मंत्री मयंक शर्मा, महिला मोर्चा की अध्यक्ष ममता शर्मा, पूर्व तहसीलदार मनोरथ लखचोरा, अमित रस्तोगी एडवोकेट, अमित सक्सेना, आमिर हुसैन, मनोज कौशिक, संजीव शर्मा, रजनी पाल, अजय शर्मा, लकी माहेश्वरी, चंदन सिंह रौतेला, संतोष लाल शाह, बालम सिंह, भूदेश कुमारी, कालू भाई, समीर चतुर्वेदी, हरपाल सिंह, पिंकू, जसपुर के संगठन मंत्री अभिताभ सक्सेना, वैभव माथुर, गौरव पाल, आकाश मोहन दीक्षित, डाॅ. विजय शर्मा, साहब सिंह, राजवीर सिंह, नूर मौहम्मद, आमिर, रवि शंकर, हंस देव सिंह, दिलीप वर्मा, हरीश कुमार, सोनिया, दीपक प्रजापति, परवेज खान सहित सैकड़ों आप कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।