राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय मानिला में लहराया एबीवीपी का परचम लहराया

0
163

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद): अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट में शनिवार को राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय मानिला कुणीघार में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें प्राचार्या डॉ. जया पाण्डे ने राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय मानिला में छात्र संघ नवनियुक्त पदाधिकारियों अध्यक्ष खुशबू नेगी, कोषाध्यक्ष ललित मनराल, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि रितु को शपथ दिलाई।

इस मौके पर प्राचार्या डॉ. जया पाण्डे ने बताया कि इस बार छात्र संघ चुनाव में तीन पदों पर ही नामांकन किया गया था। तीन पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिसमें अध्यक्ष पद पर ख़ुशबू नेगी, कोषाध्यक्ष पद पर ललित मनराल, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर रितु शामिल हैं।

जया पाण्डे ने सभी छात्र संघ पदाधिकारियों को बघाई दी। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अपने कार्यकर्ताओं के निर्विरोध निर्वाचित होने पर खुशी जताई।