आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) काशीपुर कॉलेज इकाई के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय में सांकेतिक धरना दिया।
आपको बता दे कि 3 फरवरी को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. चंद्र राम को 5 सूत्रीय मांगों को लेकर एबीवीपी द्वारा ज्ञापन दिया गया था। उसके बाद 7 फरवरी को महाविद्यालय प्राचार्य के ना मिलने पर प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन प्रेषित किया था जिसमें 2 दिन की चेतावनी देते हुए सकारात्मक निर्णय देने को कहा था। इसके उपरांत भी सकारात्मक निर्णय ना मिलने पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय परिसर में सांकेतिक धरना शुरू कर दिया।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि हमारी मांग है कि वंचित विद्यार्थियों को टेबलेट की 12,000 धनराशि मिले। महाविद्यालय में स्वच्छता का वातावरण रहे। पानी की सुचारु रूप से व्यवस्था हो या नए वाटर कूलर लगवाए जाएं एवं शौचालय ठीक हो और मरम्मत कार्य भी हों। महाविद्यालय के दोनों गेट पर सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था की जाए। बीए, बीएससी व बीकॉम के डिपार्टमेंटस में लाइट एवं पंखों की व्यवस्था ठीक हो।
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में कहा गया था कि मांगें पूरी न होने पर आंदोलन के लिए बाध्य रहेंगे इसको लेकर शनिवार को विद्यार्थी परिषद ने सांकेतिक धरना शुरू किया।
इस अवसर पर आदित्य गौतम, अंशु पाल, सूर्यम श्रीवास्तव, निशांत दीक्षित, कुंदन सिंह, राघव शर्मा, नीरज कुमार सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।