जसपुर: एबीवीपी के स्थापना दिवस पर डॉक्टर्स हुए सम्मानित

0
82

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 73वें स्थापना दिवस के अवसर पर जसपुर इकाई द्वारा सरकारी अस्पताल जसपुर परिसर में आयोजित चिकित्सक सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल, मुख्य अतिथि प्रांत प्रचारक युद्धवीर सिंह एवं अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर के सभी डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यों की सराहना की।

इस अवसर पर अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, नगर अध्यक्ष सुधीर विश्नोई, चिकित्साधीक्षक डॉ. हितेश शर्मा, जिला प्रमुख दीपक राणा, डॉ. आशु सिंघल, शुभम चौहान, खड़क सिंह चौहान, मनीष सैनी, डॉ. विद्याभूषण, डॉ. प्रतिभा, डॉ. राजीव गौतम, तुषार राणा, डॉ. अतुल, डॉ. हर्षिता, सुशांत विश्नोई, अम्बुज विश्नोई, मोहित भट्ट, चन्द्रशेखर चौहान, नवनीत कुमार, अनुराग गौतम, चेतन बंसल, निखिल राजपूत समेत सभी डॉक्टर्स पैरामेडिकल स्टाफ और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here