बुजुर्ग महिला से लूट का आरोपी माल खरीदने वाले सुनार के साथ गिरफ्तार

0
759

देहरादून (महानाद) : सुबह-सुबह टहलने गई वृद्ध महिला के कान से कुण्डल खींचकर भागे लुटेरे को पुलिस ने लूट का माल खरीदने वाले सुनार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

आपको बता दें कि बद्रीश कालोनी, रायपुर, देहरादून निवासी महेश उनियाल ने रायपुर थाना पुलिस को तहरीरदेकर बताया कि 21 सितम्बर 2023 की प्रातः उसकी मां टहलने के लिए र्ग थीं इस दौरान उसकी वृद्ध मां को बातों में उलझाकर एक बदमाश उनके कानांे के कुण्डल खींचकर भाग गयाा। महेश की तहरीर के आधार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस टीम ने लगभग 60-70 सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों के अवलोकन एवं कुशल सुरागरसी-पतारसी की सहायता से आरोपी की पहचान कर उसे रिंग रोड से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अमन फर्स्वाण पुत्र दलवीर सिंह निवासी आदर्श कालोनी, रिंग रोड, देहरादून बताया। पूछताछ करने पर उसने बताया कि लूटे हुए कुण्डल उसने सुनार को बेच दिये हैं। जिसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर स्थानीय सुनार अजय कुमार पुत्र अमर कुमार शाह निवासी गुर्जरों वाली चौक, रायपुर, देहरादून मूल निवासी ग्राम ताजपुर, जिला समस्तीपुर, बिहार को वृद्ध महिला से लूटे हुए कुण्डल, बिना वैध कागजातों एवं पूर्ण जानकारी के खरीदने पर गिरफ्तार किया।

पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here