आचार संहिता से पहले एसएसपी उधम सिंह नगर ने किये 62 तबादले

0
858

रुद्रपुर (महानाद) : प्रदेश में किसी भी समय चुनावों का एलान हो सकता है। चुनावों का एलान होते ही प्रदेश में आदर्श चुनाव संहिता लागू हो जायेगी। इसी को देखते हुए एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर ने 62 पुलिसकर्मियों के तबादले कर दिये हैं।
एचसीपी राकेश कुमार को थाना रुद्रपुर से मा.मो. रुद्रपुर, एचसी संजय कुमार खाती को पुलिस लाइन से हे.मो. थाना रुद्रपुर, एलसी संतोषी गोस्वामी को थाना पुलभट्टा से थाना पंतनगर भेजा गया है।
कांस्टेबल जगदीश दुग्ताल को थाना बाजपुर से पट्टी चौकी बाजपुर, प्रकाश चिलकोठी को थाना किच्छा से थाना आईटीआई, ज्योति कोठारी को थाना ट्रांजिट कैंप से पुलिस कार्यालय, कैलाश परिहार को थाना आईटीआई से थाना रुद्रपुर, सहादत अली को थाना आईटीआई से थाना गदरपुर तथा अनिल कुमार सती को थाना आईटीआई से थाना खटीमा भेजा गया है।
ललित मोहन नेगी को थाना आईटीआई से थाना खटीमा, आनंदराम को थाना बाजपुर से थाना नानकमत्ता, यशवंत सिंह को थाना बाजपुर से थाना नानकमत्ता, अमित कुमार को थाना बाजपुर से थाना नानकमत्ता, शंकर सिंह देवरी को थाना बाजपुर से थाना ट्रांजिट कैम्प, नरेंद्र कुमार को थाना बाजपुर से थाना गदरपुर तथा मोहन चंद्र भट्ट थाना बाजपुर से थाना रुद्रपुर को भेजा गया है।
राजेंद्र सिंह को थाना बाजपुर से थाना रुद्रपुर, जीवन चंद्र थाना झनकैया से थाना दिनेशपुर, राजेंद्र जोशी को थाना झनकैया से थाना खटीमा, दिनेश जोशी थाना झनकैया से थाना खटीमा, कुलदीप साह को पुलिस लाइन से दिनेशपुर, गजेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से थाना काशीपुर, महिला कांस्टेबल नीलम पंकज को पुलिस लाइन से ट्रांजिट कैंप भेजा गया है।
गिरीश पाटनी को पुलिस लाइन से थाना सितारगंज, राजेंद्र गिरी को पुलिस लाइन से थाना सितारगंज, भरत भूषण को पुलिस लाइन से थाना सितारगंज, नीरज कुमार को थाना काशीपुर से थाना गदरपुर, प्रेम जीत कौर थाना किच्छा से थाना सितारगंज, हंसा कोरंगा थाना दिनेशपुर से थाना सितारगंज, ऋतु आर्य को थाना दिनेशपुर से थाना पंतनगर भेजा गया है।
धर्मवीर सिंह को एसओजी से थाना पुल भट्टा, विजयपाल को थाना ट्रांजिट कैंप से थाना पुल भट्टा, सुभाष प्रसाद को थाना जसपुर से थाना रुद्रपुर, रघुनाथ सिंह को थाना जसपुर से थाना रुद्रपुर, चमन सिंह को थाना रुद्रपुर से थाना जसपुर, गणेशराम को थाना रुद्रपुर से थाना जसपुर, देवेंद्र गोस्वामी को थाना रुद्रपुर से थाना काशीपुर तथा मोहनगिरी को थाना खटीमा से थाना जसपुर भेजा गया है।
दयालु राम को थाना जसपुर से थाना रुद्रपुर, आनंद बल्लभ को थाना जसपुर से थाना रुद्रपुर, जगमोहन गौड़ को थाना दिनेशपुर से थाना ट्रांजिट कैंप, आशा कौशल को थाना बाजपुर से थाना पंतनगर, हीरा रावत थाना दिनेशपुर से गदरपुर, प्रकाश रेखाड़ी को पुलिस कार्यालय से पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, प्रकाश जीना को पुलिस कार्यालय से पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, रेवा सती को पुलिस कार्यालय सम्मन सेल से पुलिस कार्यालय सूचना सेल, सुनीता फर्त्याल को पुलिस कार्यालय से पुलिस कार्यालय डायल 112 भेजा गया है।
राम सिंह को पुलिस कार्यालय विशेष जांच प्रकोष्ठ से पुलिस कार्यालय सीसीटीवी, तनुजा नेगी को पुलिस कार्यालय वाचक शाखा से पुलिस कार्यालय विशेष जांच प्रकोष्ठ, दीपचंद्र को पुलिस कार्यालय से थाना रुद्रपुर, कुंदन सिंह भंडारी को पुलिस कार्यालय से थाना रुद्रपुर, प्रह्लाद को पुलिस कार्यालय से पुलिस लाइन, कमल किशन को कार्यालय क्षेत्राधिकारी पंतनगर से थाना दिनेशपुर तथा नीमा कोहली को पुलिस कार्यालय से थाना ट्रांजिट कैंप भेजा गया है।
मीना आर्य को पुलिस कार्यालय से पुलिस लाइन, अनीता पाल को पुलिस कार्यालय से थाना पंतनगर, पूजा भट्ट को पुलिस कार्यालय से पुलिस लाइन, मुन्नी को पुलिस कार्यालय डायल 112 से पुलिस लाइन, ललित सिंह कन्याल को थाना बाजपुर दोराहा से थाना बाजपुर चौकी पट्टी, महेश रोंकली को थाना काशीपुर से थाना आईटीआई, सुरेंद्र कंबोज को पुलिस लाइन से थाना आईटीआई, अमित देवरानी को पुलिस लाइन से थाना बाजपुर भेजा गया है।
रवि प्रताप को थाना रुद्रपुर से थाना आईटीआई, कैलाश चंद्र सिंह को थाना गदरपुर से थाना कुंडा, रिचा तिवारी को थाना काशीपुर से महिला हेल्पलाइन काशीपुर, दीपक मेहरा को थाना कुंडा से थाना पंतनगर, जगमल सिंह नब्याल को दिनेशपुर से थाना बाजपुर, दलीप सिंह बोनाल को थाना खटीमा से थाना आईटीआई, कमल नाथ गोस्वामी को थाना आईटीआई से थाना सितारगंज, विनीत कुमार को थाना नानकमत्ता से थाना ट्रांजिट कैंप, विजय डसीला को थाना खटीमा से थाना गदरपुर भेजा गया है।
पूरन सिंह को पुलिस लाइन से थाना नानकमत्ता, नवनीत सिंह को पुलिस लाइन से थाना नानकमत्ता जल पुलिस, अशोक कालाकोटी को पुलिस लाइन से थाना काशीपुर, इंदु राणा को पुलिस लाइन से थाना सितारगंज, ज्योति को पुलिस लाइन से थाना गदरपुर, भरत धानिक को थाना गदरपुर से थाना बाजपुर, राजवीर सिंह साही को थाना काशीपुर से थाना रुद्रपुर, ललिता बिष्ट को पुलिस कार्यालय से पुलिस कार्यालय सूचना प्रकोष्ठ,
प्रभात चौधरी को एसओजी से थाना बाजपुर, इंदर सिंह को लाइन से पुलिस कार्यालय स्थानंतरण निरस्त तथा दिनेश चंद्र का तबादला बाजपुर से से सीसीटीएनएस बाजपुर किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here