नहीं मिल रही अभिनेत्री जयाप्रदा, बैरंग लौटी रामपुर पुलिस, 10 तक करना है कोर्ट में पेश

0
1260

रामपुर (महानाद) : पूर्व सांसद एवं अभिनेत्री जयाप्रदा की गिरफ्तारी को लेकर मुंबई गई पुलिस की विशेष टीम एक सप्ताह तक ढूंढने के बाद शुक्रवार की शाम को खाली हाथ रामपुर वापस लौट आई।

आपको बता दें कि आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। कोर्ट ने वारंट जारी होने के बाद भी हाजिर न होने पर एसपी रामपुर को विशेष टीम गठित कर पूर्व सांसद जयाप्रदा को गिरफ्तार कर 10 जनवरी तक कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट के आदेश के बाद एसपी ने एक स्पेशल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया था।
उक्त टीम ने रामपुर से लेकर मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद तक छापेमारी की, लेकिन जयाप्रदा पुलिस के हाथ नहीं लगीं। जिसके बाद टीम वापस बैरंग रामपुर लौट आई।

आपको बता दें कि जयाप्रदा आचार संहिता उल्लंघन के दो मामलों में वांडेट चल रहीं हैं। जयाप्रदा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के दोनों मामले वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के हैं। तब जयाप्रदा रामपुर सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ीं थीं। उनके विरुद्ध एक मामला स्वार थाने का है। इनमें उन पर आचार संहिता के बावजूद 19 अप्रैल को नूरपुर गांव में सड़क का उद्घाटन करने का आरोप है।

दूसरा मामला केमरी थाने का है, जिसमें उन पर पिपलिया मिश्र गांव में आयोजित जनसभा में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। दोनों मामलों में पुलिस ने जांच पूरी कर आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिए थे। मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए विशेष न्यायालय (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है। इन मामलों में पिछली कई तारीखों से वह न्यायालय में पेश नहीं हो रही थीं, जिस पर उनके खिलाफ चार बार गैर जमानती वारंट जारी हो चुके हैं।

मामले में जानकारी देते हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि टीम रामपुर से लेकर दिल्ली, मुंबई, हरियाणा और हैदराबाद तक तलाश कर चुकी हैं, लेकिन अभियुक्त का कहीं पता नहीं चला है। पुलिस की टीमें तलाश में जुटीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here