वर्चुअल डांस शो में रामनगर की आध्या और दीपांशी जोशी ने टॉप 20 में बनाई जगह

0
541

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : कोरोना काल के चलते सभी डान्सरों के लिए कैड्जा एंटरटेन्मेंट एंड प्राॅडक्शन ने एक वर्चुअल वेब शो का आयोजन किया। जिसके ग्रेंड जज इंडिया बेस्ट डांसर के फेम रहे मुकुल गैन हैं। वही एपिसोड जज कर रहे हैं दिल्ली की अंडरग्राउंड आर्टिस्ट छवि श्रीवास्तव व ग्वालियर के अजय सिंह भी साथ दे रहे हैं।

बता दें कि देशभर में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा है। इसी को मद्देनजर रखते हुए वर्चुअल शो आयोजित किया गया। एक बार फिर से टाॅप 20 में अपनी जगह बना कर आध्या गुप्ता और दीपांशी जोशी ने अपने जिले को गर्व का अवसर दिया है। ये दोनों जल्दी ही आपको कैड्जा वर्चुअल डान्स सीरीज में अपने जलवे बिखेरते हुए नजर आयेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here