तलाक देने के बाद पत्नी की जान लेने पहुंचा ससुराल

0
327
प्रतिकात्मक तस्वीर

विकास अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : एक महिला ने अपने पति पर उसे तलाक देने के बाद जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

जनता धर्म कांटे के पास, नई बस्ती, जसपुर निवासी रुखसार पुत्री असगर हुसैन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पति जाहिद पुत्र मुबारिक हुसैन निवासी मौहल्ला नई बस्ती, नहर पार, जसपुर ने करीब दो माह पूर्व बिना किसी बात के अपने माता और बहन के सिखाने बहकानं पर उसे तलाक दे दी जिसके बाद से वह अपने मायके में अपनी माता के साथ किराय के मकान पर निवास कर रही है।

रुखसार ने बताया कि दिनांक 06-12-2025 की शाम के 4 बजे उसका पति जाहिद उसकी माता के घर में घुस आया ओर आते ही उससे कहने लगा कि तू मेरे घर चल, इस पर उसने कहा कि तुमने मुझे तलाक दे दी है इस लिये मैं अब तुम्हारे घर में नहीं जा सकती। उसके इतना कहने पर जाहिद ने उसे मारा-पीटा, उसके शोर मचाने पर वह घर से भाग गया और जाते जाते धमकी दे गया कि मैं तुझे आज जान से मार दूंगा और इसी प्रकार से मैं तेरे सब मायके वालों को जान से मार दूंगा।

रुखसार ने बताया कि दिनांक 06-12-2025 की शाम के करीब 6.30 बजे जाहिद फिर उसके कमरे में घुस आया और आते ही उसे कत्ल करने की नीयत से उसके गले पर चाकू से वार किया, जिससे बचने के लिये उसने कोशिश की तो जाहिद का चाकू उसके दांयें हाथ में कोहनी को चीरता हुआ लगा, जिससे वह मौके पर ही लहु-लुहान हो गई, फिर पुलिस की सहायता से उसका इलाज हुआ। उसके हाथ में दस टांके आये हैं और इस समय उसकी हालत अत्यधिक गम्भीर है। उसने जाहिद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने रुखसार की तहरीर के आधार पर जाहिद के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई ललित सिंह दिगारी के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here