बार चुनाव काशीपुर : नौवें राउड के बाद अध्यक्ष पद पर अवधेश चौबे अपने प्रतिद्वंदी गिरजेश खुल्बे से 28 वोटों से आगे

0
1183

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : बार एसोसिएशन काशीपुर के चुनाव में हो रही मतगणना के चौथे राउंड में अध्यक्ष पद पर अवधेश कुमार चौबे और गिरजेश खुल्बे के बीच कड़ी टक्कर चल रही है। नौंवे राउंड के बाद अवधेश कुमार चौबे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गिरजेश खुल्बे से 28 वोटों से आगे चल रहे हैं। अवधेश चौबे को 212 तो गिरजेश खुल्बे को 184 मत प्राप्त हुए हैं। वहीं वीरेन्द्र चौहान को 53 मत प्राप्त हुए हैं।

वहीं उपाध्यक्ष पद पर अभी तक अनूप कुमार शर्मा को 274, विधुशेखर को 164 मत प्राप्त हुए हैं। सचिव पद पर अमित कुमार ब्रह्मेश को 153, नृपेन्द्र चौधरी को 295 मत प्राप्त हुए हैं। उपसचिव पद पर सूरज कुमार को 354, सुखदेव सिंह को 87 मत प्राप्त हुए हैं। कोषाध्यक्ष पद पर भुवन चंद्र नौटियाल को 190, सौरभ शर्मा को 281 मत प्राप्त हुए हैं। पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर मेहराज खान को 178 तथा सतपाल सिंह बल को 265 मत प्राप्त हुए हैं।

आय-व्यय निरीक्षक पद पर गौरव रावत को 72, हिमांशु विश्नोई को 234 तथा संतोष कुमार श्रीवास्तव को 137 मत प्राप्त हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here