सड़क के बाद दीपक बाली ने संभाली सफाई की कमान, चलाया ‘चमक-चमक सड़क अभियान

0
403

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : शहर की ज्यादातर खराब सड़कों के निर्माण कार्य शुरु हो जाने/सड़के बन जाने के बाद अब मेयर दीपक बाली ने शहर की सफाई की कमान अपने हाथ में ले ली है। आज आवास और शहरी कार्य मंत्रालय की पहल पर शुरू किए गए देशव्यापी अभियान ‘चमक चमक सड़क अभियान’ के अंतर्गत काशीपुर शहर में विशेष सड़क एवं नाले का सफाई अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया। यह सफाई अभियान किला मौहल्ले से लेकर महारणा प्रताप चौक तक संचालित किया गया, जिसका उद्देश्य मानसून से पहले सड़कों और जल निकासी व्यवस्था को स्वच्छ और अवरोधमुक्त बनाना था।

आपको बता दें कि आज सुबह-सुबह मेयर दीपक बाली, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, नगर निगम अधिकारियों/पार्षदों और पर्यावरण मित्रों के साथ मौहल्ला किला पहुंचे और मुख्य बाजार की सड़क और नालियों की तली झाड़ सफाई अभियान की शुरुआत की।

इस दौरान मौहल्ला किला से महाराणा प्रताप चौक तक नालियों व सड़कों की सफाई कर एकत्र कूड़े को साथ की साथ नगर निगम की ट्रैक्टर ट्राली में भरा गया। मेयर बाली ने शहर के बीच से होकर गुजर रही उस गूल का भी कई जगह निरीक्षण किया जहां-जहां कूड़ा भरा हुआ था और अतिक्रमण भी था। आज के इस कार्यक्रम का उद्देश्य मानसून से पहले सड़कों और जल निकासी व्यवस्था को सुधार कर अवरोधमुक्त बनाना था।

इस दौरान मेयर दीपक बाली ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि इस बार जल भराव की समस्या विकट रूप न ले। अभी गूल का निर्माण चल रहा है लिहाजा फिर भी प्रयास है कि शहरवासी जल भराव की समस्या से ग्रसित ना हों। इसके लिए शहर की देवतुल्य जनता को भी सफाई व्यवस्था में सहयोग करना होगा और प्रयास करना होगा कि नाले और नालियों में कूडा न डाले। उन्होंने कहा कि पूरे शहर में इसी तरह अभियान चला कर उसे साफ स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जाएगा एवं नाले-नालियों की तली झाड़ सफाई की जायेगी।

दीपक बाली ने नारा दिया – ‘फेंको कूड़ा इधर-उधर काशीपुर शहर है आपका घर’

सफाई अभियान में सहायक नगर आयुक्त कमल सिंह मेहता, संजय दत्त, पार्षद दीपा पाठक, सीमा सागर, अंजना आर्य, मनोज जग्गा, पुष्कर बिष्ट, मयंक मेहता, अशोक सैनी, अनिल कुमार, सतीश कुमार, सुरेश सैनी, प्रिंस बाली, संदीप सिंह, संजय शर्मा, अब्दुल कादिर, मौहम्मद शरीफ, मौहम्मद मोनिश, सरफराज आलम, भाजपा नेता अभिषेक गोयल, विपिन अरोरा, प्रकाश नेगी, महेंद्र खुराना, राजीव अरोरा, राजकुमार यादव, नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष कैलाश प्रजापति एडवोकेट, रविंद्र राणा, डिंपल कांबोज सहित दर्जनों शहरवासी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here