फिर टूटा किसी का विदेश जाने का सपना, गंवाये 23 लाख 20 हजार

1
792

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : विदेश जाकर खूब पैसे कमाकर अपनी जिंदगी बढ़िया बनाने के चक्कर में आये दिन लोग अपनी मेहनत की कमाई को लुटा देते हैं। ऐसे ही दो लोगों का विदेश जाने का सपना टूट गया और उन्होंने अपने 23 लाख 20 हजार रुपये गंवा दिये।

ग्राम अजीतपुर दभौरा मुस्तहकम, आईटीआई, काशीपुर जिला उधम सिंह नगर निवासी प्रभजोत सिंह पुत्र परमजीत सिंह ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अगस्त 2023 में उसकी मुलाकात गुरसेवक सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी बलवंत कॉलोनी, बलासपुर, जिला-रामपुर, से हुई । गुरसेवक सिंह ने उसे बताया कि वह ट्रैवल एजेन्ट है और लोगों को विदेश भेजने और विदेश में बढ़िया नौकरी लगवाने का कार्य करता है। उसका बेटा अमेरिका में है जिससे आदमी वहां 4-5 लाख रुपये कमा लेता है। तुम भी अमेरिका चले जाओ तो मैं तुम्हारी बढ़िया नौकरी लगवा दूंगा जिससे तुम कम से कम 5 लाख प्रतिमाह कमाओगे।

प्रभजोत ने बताया कि उसका भाई सर्वजीत सिंह और वह दोनों बेरोजगार थे। उन्होंने गुरसेवक सिंह की बातों से प्रेरित होकर 50 लाख रुपये में अमेरिका जाने की बात त कर ली। जिसमें से 24 लाख रुपये भारत में ही देने थे, शेष 26 लाख रुपये अमेरिका जाकर कमा कर देने थे।

गुरसेवक सिंह ने उन्हें बताया कि उसका एक पार्टनर सुप्रीत सिंह लुधियाना में है। जो तुम्हारे टिकट, वीजा आदि की व्यवस्था करेगा। तुम उसके खाते में 7 लाख रुपये डाल दो। जिस पर उसने दिनांक 29.09.2023 को सुप्रीत सिंह के खाते में 7 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिये। दिनांक 25.02.2024 को गुरसेवक सिंह ने उससे कहा कि तुम्हारा वीजा लग गया है तथा तुम्हारी बढ़िया नौकरी का इंतजाम अमेरिका में हो गया है, तुम्हें शेष रकम देनी है और दिल्ली चलकर फिंगर प्रिंटस आदि की औपचारिकतायें पूरी करनी है।

प्रभजोत ने बताया कि दिनांक 03.03.2024 को उसने गुरसेवक सिंह को 16,20,000/- रुपये नगद अपने घर पर दे दिये तथा अपना पासपोर्ट भी गुरसेवक सिंह को दे दिया। जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी उसके पास सुरक्षित है। उसके बाद से लगातार वह गुरसेवक सिंह से फोन पर बात करने की कोशिश करता रहा लेकिन गुरसेवक सिंह उसका व उसके भाई का फोन नहीं उठा रहा था। दिनांक 18.05.2024 को उसने अपने परिचित के मोबाईल से गुरसेवक सिंह को फोन किया और उससे पूछा तुम हमारा फोन क्यों नहीं उठा रहे हो, हमें विदेश क्यों नहीं भेज रहे हो। इतना सुनते ही गुरसेवक सिंह आग बबूला हो गया और उसे मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां देकर कहने लगा कि मेरा तो काम ही लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने का है, मैं कोई ट्रेवल एजेन्ट नहीं हूं, मैंने तुझे कोई रुपया नहीं देना है, तुझसे मेरा जो बिगाड़ा जाये बिगाड़ ले। अगर तू पुलिस में गया तो मैं तुझे व तेरे भाई को जान से मरवा दूंगा।

प्रभजोत ने आरोपल गाया कि गुरसेवक सिंह ने छल कर अपने आपको ट्रेवल एजेन्ट बताकर उसके रुपये हड़पने की खातिर धोखाधड़ी की है और उसका व उसके भाई के पासपोर्ट भी वापस नहीं कर रहा है। उसने गुरसेवक सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

प्रभजोत सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुरसेवक सिंह के खिलाफ धारा 406, 420, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई प्रकाश सिंह बिष्ट के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here