विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): अग्रकुल भूषण महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में कल 15 अक्टूबर को रामलीला मैदान में एक ‘अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन’ का आयोजन किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए श्री अग्रवाल सभा काशीपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में कल 15 अक्टूबर को रात्रि 8 बजे रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान में ‘अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन’ का अयोजन किया जायेगा। कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश के रोजगार एवं गन्ना विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा तथा कार्यक्रम अध्यक्ष राज्यसभा सांसद नरेश बंसल होंगे।
मनोज अग्रवाल ने बताया कि कवि सम्मेलन में वीररस के प्रख्यात कवि डॉ. हरिओम पंवार, हास्य कवि अरुण जैमिनी, गीतकार विष्णु सक्सैना, नैनीताल की गजलकार गौरी मिश्रा, हास्य कवि शंभु शिखर सहित अन्य जाने माने कवि अपना काव्य पाठ करेंगे। उन्होंने समस्त अग्र बंधुओं सहित आम जन से कवि सम्मेलन में भाग लेने की अपील की है।