प्लॉट पर कब्जा दिलाने के नाम पर 19000 रुपये हड़पने वाला कथित पत्रकार गिरफ्तार

1
568
कथित पत्रकार

रुद्रपुर (महानाद) : पुलिस ने प्लॉट पर कब्जा दिलाने के नाम पर 19000 रुपये हड़पने वाले कथित पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि दिनांक13-08-2024 को वार्ड नं. 13, दूधियानगर, रेशमबाड़ी, रुद्रपुर निवासी फूल बी पत्नी मौहम्मद शानू ने तहरीर देकर बताया कि उसके प्लाट के सम्बन्ध में कोई आपसी मतभेद होने के कारण लालपुर, किच्छा निवासी संतोख सिंह पुत्र संता सिंह से उसका विवाद चल रहा था। उसने एक प्लॉट खरीदा था जिसका पूर्ण भुगतान वर्ष 2022 में कर दिया गया था, परन्तु संतोख सिंह द्वारा टालमटोली कर ना तो प्लॉट की रजिस्ट्री की गयी और ना ही कब्जा दिया जा रहा था।

फूल बी ने बताया कि इसी बीच अपने आपको पत्रकार बताने वाला आवास विकास, रुद्रपुर निवासी शादाब खाँ पुत्र अब्दुल रज्जाक ने उससे सम्पर्क कर कहा कि मैं पत्रकार हूँ, पुलिस के कई अधिकारियों से मेरी पहचान है। तुम मुझे 40, 000 रुपये दोगे तो मैं पुलिस वालों से संतोख सिंह पर दबाव बनवाकर तुम्हारे प्लॉट की रजिस्ट्री करवाकर तुम्हे प्लॉट का कब्जा दिला दूँगा।

फूल बी ने शादाब खां के आवास विकास स्थित कार्यालय में उसे 19,000 रुपये नकद दिये और बाकी रकम काम हो जाने के बाद में देना तय हुआ। पैसे देते समय उन्होंने उसकी वीडियो बना ली थी। तहरीर के आधार पर थाना ट्रांजिट कैम्प में धारा 384 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच एसआई अरविन्द बहुगुणा के सुपुर्द की गई।

मुकदमा लिखे जाने के बाद से वांछित अभियुक्त शादाब गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा था। जिसे दिनांक 14-08-2024 को मुखबिर की सूचना पर बिलासपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here