महानाद डेस्क : कांग्रेस पार्टी ने नगर निगम की पांच सीटों पर अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है।
हरिद्वार (महिला) से अमरेश वालियान, ऋषिकेश (अनुसूचित जाति) से दीपक जाटव, रुड़की (महिला) से पूजा गुप्ता, रुद्रपुर (सामान्य) से मोहन खेड़ा तथा अल्मोड़ा (ओबीसी) से भैरव गोस्वामी को टिकट दिया गया है।