नटराज नृत्य कला केंद्र ने स्वाधीनता के अमृत महोत्सव पर आयोजित किया ऑनलाइन कार्यक्रम

0
250

प्रदीप फुटेला
हल्द्वानी (महानाद) : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आज स्वाधीनता के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम निर्देशिका वंदना शर्मा और सभी बच्चों के द्वारा भारत माता पूजन किया गया। इसके बाद देश मेरे गीत पर इहिता और रक्षिता ने प्रस्तुति दी। लावण्या और लिली ने देश रंगीला गीत पर नृत्य प्रस्तुति दी। निकिता, तपस्वनी, स्कंदा, प्राची, ऋषिका, आभा तृषा और ख्याति ने मिलकर विजयी विश्व तिरंगा पर मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन सुहानी शर्मा और वामा शर्मा ने किया।
इस अवसर पर डॉ. एमके शर्मा, डॉ. अभय सक्सेना, दीपा शर्मा, कविता, रिया फुलारा, लिली डेउपा, ममता, शोभा नेगी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here