ड्यूटी खत्म कर वोट डालने जा रहे अधिकारी की खाई में गिरी कार, मौत

2
870
भवाली (महानाद) : उत्तराखंड में जहां चुनाव की बहर बह रही थी। लोगों मे मतदान को लेकर उत्साह था वहीं वोट डालने जा रहे एक अधिकारी की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह ड्यूटी खत्म करके वोट डालने जा रहे थे तभी उनके साथ हादसा हो गया। हादसे से सीएचसी और स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा भवाली के पास मल्ला रामगढ़ के गागर में हुआ है। यहां शुक्रवार की दोपहर एक कार के गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ. गौरव कांडपाल  की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डॉ. कांडपाल रामगढ़ से वापस हल्द्वानी वोट डालने के लिए जा रहे थे। गागर के पास कार के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें भवाली सीएचसी में लाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी है। घटना के बाद से रामगढ़ सीएचसी और स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर है। बता दे की सरकार के द्वारा आदेश जारी किया गया था कि मतदान के दिन चिकित्सक अस्पतालों में मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here