आंगनबाड़ी में जल भराव की समस्याओं से ग्रामीण हुए परेशान

0
174

सत्तार अली
पिरान कलियर (महानाद) : कलियर के गाँव धनौरी में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 03 के रास्ते पर गन्दे पानी के भराव से आसपास के ग्रामीणों में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। वहीं इस रास्ते पर ग्रामीणों का चलना मुश्किल हो गया है। आंगनबाड़ी केंद्रों के आगे भरा गन्दा पानी संक्रमण के खतरे को को दावत दे रहा है। इसके लिए ग्रामीण ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं।

ग्रामीण जैनिश सैनी का कहना है कि पिछले एक वर्ष से इस रास्ते पर जल भराव की समस्या बनी हुई है। जिस पर ग्राम प्रधान व प्रशासनिक अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। इस समस्या को लेकर वह स्वयं इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर कई बार कर चुके हैं। लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नही हो पाया है। जिसका खामयाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here