मेरठ (महानाद) : एक ऑटो चालक ने अपनी प्रेमिका के साथ अंगीठी के इर्दगिर्द फेरे लगाकर शादी की। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची दोनो अपने परिवार के साथ फरार हो गये।
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश-2020 का उल्लंघन करते हुए एक ऑटो चालक चांद खान ने अपनी प्रेमिका लक्ष्मी से शादी कर ली। कानून के हिसाब से अलग-अलग धर्म का होने के कारण इन्हें मजिस्ट्रेट से इसकी परमिशन लेनी थी लेकिन दोनों ने बिना परशिन लिए शादी कर ली और पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों भा गये। पुलिस ने शादी कराने के आरोपी को पकड़ लिया है।
कंकरखेड़ा क्षेत्र में श्रद्धापुरी डबल स्टोरी के रहने वाले ऑटो चाललक चांद खान को वहीं की रहने वाली लक्ष्मी से प्यार हो गया। लेकिन 2 महीने पहले लक्ष्मी की शादी कासमपुर निवासी एक युवक से कर दी गई, लेकिन जब पति को लक्ष्मी के प्रेम-प्रसंग के बारे में पता चला तो पति ने उसे छोड़ दिया। वहीं शनिवार शाम को श्रद्धापुरी डबल स्टोरी में चांद खान ने अंगीठी पर लकड़ी जलाकर उसे हवन कुंड का रूप देकर लक्ष्मी से हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को दूल्हा-दुल्हन नहीं मिले। लेकिन पुलिस ने शादी कराने वाले ठेकेदार राहुल शर्मा को हिरासत में ले लिया। उधर, भाजपा नेता बलराज डूंगर, हिंजाम के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही, विहिप/बजरंगदल के महानगर प्रचार प्रमुख मधुवन आर्य कंकरखेड़ा थाने पहुंचे और चांद खान पर कानूनी कार्रवाई की मांग की। मामले में रविवार को हिंजाम के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उप्र विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश-2020 के तहत चांद खान व लक्ष्मी की मां सुमन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।
मामले में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर ने बताया कि पंडित राहुल शर्मा ने शादी कराई, लेकिन शिकायकर्ता ने तहरीर में उसका नाम नहीं लिखा है। शादी के बाद से लड़की की मां और उसका नाबालिग बेटा भी लापता हैं। चांद खान, लक्ष्मी व सुमन की तलाश की जा रही है। नया अध्यादेश लागू होने के बाद शादी के लिए मजिस्ट्रेट की परमिशन होनी चाहिए थी, जो कि नहीं ली गई। फिलहाल दोनों परिवार परिवार फरार हैं। पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए कई जगह दबिशें दे रही है।