चीनी मिल मे लापरवाही और अनुशासन भंग करने पर तौल एक और तौल लिपिक निलम्बित…

0
357

डोईवाला। चीनी मिल मे लापरवाही और अनुशासन भंग करने पर तौल एक और तौल लिपिक को निलम्बित कर दिया गया है। बृहस्पतिवार को चीनी मिल के अधिशासी निदेशक डी०पी०सिंह  द्वारा चन्दन सिंह सुपत्र बलदेव सिंह, तौल लिपिक (सामयिक) को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया। और प्रकरण की जाँच  मुख्य लेखाकार सर्वजीत सिंह को सौंपी गई है।

मिल में डी०पी०सिंह पीसीएस अधिकारी द्वारा दिनांक 31 अगस्त को अधिशासी निदेशक पद पर कार्यभार ग्रहण किया गया। था तभी से वो लगातार चीनी मिल की प्रगति के लिए दिन रात अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रहे हैं। और मिल हित व कृषक हित में निरन्तर कठोर कदम उठा रहे हैं।

अधिशासी निदेशक द्वारा कार्यों में लापरवाही बरतने, अनुशासन भंग करने के लिए फिर एक तौल लिपिक को निलम्बित किया गया है। उनके द्वारा इससे पूर्व भी नन्दकिशोर (पम्पमैन) मनोज चमोला व अश्वनी कुमार (तौल लिपिकों) को कार्यों में लापरवाही बरतने एवं अनुशासन भंग करने पर निलम्बित किया जा चुका है।