अरुण कुमार सैनी बने रामनगर के कोतवाल, 5 इंस्पेक्टर और 2 दरोगाओं के और हुए तबादले

0
850

हल्द्वानी/रामनगर (महानाद) : एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी ने आज 6 निरीक्षकों तथा 2 उपनिरीक्षकों के तबादले कर दिये हैं।

अरुण कुमार सैनी को रामनगर का नया कोतवाल बनाया गया है।

निरीक्षक संजय सिंह गर्ब्याल को पुलिस लाइन नैनीताल से थाना भवाली का कोतवाल, हरेंद्र सिंह चौधरी को प्रभारी साइबर सेल से थाना हल्द्वानी कोतवाल तथा धर्मवीर सोलंकी को प्रभारी चुनाव प्रकोष्ठ से थाना मल्लीताल का कोतवाल बनाया गया है।

निरीक्षे उमेश कुमार मलिक को पुलिस लाइन नैनीताल से प्रभारी साइबर सेल /एटीटीएफ/ एफटीएफ, डीआर वर्मा को पुलिस लाइन नैनीताल/ थाना मल्लीताल से प्रभारी चुनाव प्रकोष्ठ बनाया गया है।

एसआई कविंद्र शर्मा को थानाध्यक्ष मुखानी से बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी तथा दीपक बिष्ट को प्रभारी चौकी लामाचौड़ से थानाध्यक्ष मुखानी बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here