रुद्रपुर (महानाद) : पुलिस ने 1 मार्च को हुई रिंकू यादव की हत्या का खुलासा करते हुए मृतक पत्नी सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि विगत 1 मार्च को निशा यादव पत्नी स्व. रिंकू यादव निवासी भदईपुरा, वार्ड नं. 14, रुदपुर ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि 1 मार्च 2021 की रात्रि लगभग12 से 1 बजे के बीच उसके ही रिश्तेदार विपिन, सचिन व दीपक ने घर में घुस कर उसके पति रिंकू यादव की गोली मार कर हत्या कर दी है। निशा ने अपने व अपने परिजनों को घटना का चश्मदीद गवाह बताते हुए एफआईआर नं. 132/2021 धारा 302 भादवि बनाम विपिन यादव आदि पंजीकृत कराया गया।
इस जघन्य हत्याकांड के खुलासे के लिए एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर के निर्देशन, एएसपी के मार्गदर्शन व सीओ रुद्रपुर के निकट पर्यवेक्षण में थाना पुलिस व एसओजी की तीन टीमों का गठन किया गया तथा घटना में नामजद अभियुक्तों की तलाश हेतु सुरागरसी पतारसी की गई। विवेचना के दौरान पता चला कि मृतक रिंकू की पत्नी निशा के अभिषेक यादव पुत्र दानबहादुर यादव से अवैध संबंध हैं। निशा ने घटनासथल पर बताया कि व घटना के समय अपनी बहन के घर हल्द्वानी गई थी। जबकि एफआईआर दर्ज कराते समय स्वयं व अपने परिजनों को घटना का चश्मदीद गवाह बताया था।
घटनास्थल एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य व निशा को मृतक की हत्या की जाने की बात 01 मार्च 2021 की प्रातः ही पता चल जाने के बाद भी घर पर न आने आदि बातों के चलते पुलिस टीमों व उच्चाधिकारियों को मामले में वादिनी की भूमिका संदिग्ध लगी। इस पर पुलिस ने अभिषेक व निशा के हर क्रियाकलाप पर निगाह रखी गई। मृतक के द्वारा घटना वाली रात्रि में पुष्पेन्द्र जो उसके पड़ोस में ही दुकान चलाता है उससे सिगरेट के बारे में पूछना व आकाश उर्फ बांडा तथा आकाश उर्फ इक्का व सूरज का रिंकू के घर में उपस्थित होने की बात भी सामने आयी।
जब निशा और अभिषेक से सन्देह के आधार पर पूछताछ की गई तो दोनों के द्वारा पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गयी लेकिन साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ करने पर जुर्म इकबाल करते हुए अभिषेक व निशा द्वारा हत्या का षड्यन्त्र रचते हुए आकाश उर्फ बांडा को 2,00,0000 रुपये व अवैध तमंचा देकर हत्या कराये जाने की बात का खुलासा हुआ। निशा ने बताया कि रिंकू उसके व अभिषेक के अवैध संबंधों के आड़े आ रहा था इसलिए उसकी हत्या कर दी गई।
आकाश उर्फ बांडा की गिरफ्तारी होते ही घटना की परतें खुलती चली गईं, जिसमें आकाश उर्फ इक्का के सामने घटना होने पर भी घटना को छुपाने पर धारा 202 का अपराध होना पाया गया व घटना के बाद तीनों अभियुक्त आकाश उर्फ बांडा, आकाश उर्फ इक्का व सूरज का अभिषेक के घर जाना व अभिषेक द्वारा साहिल के माध्यम से उन्हें सितारगंज, नानकमत्ता भेजा जाना प्रकाश में आया। अब तक अभिषेक, निशा, आकाश उर्फ बांडा, आकाश उर्फ इक्का व साहिल की गिरफ्तारी हो चुकी है। घटना के बाद शरण देने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
अभियुक्त आकाश उर्फ वांडा की निशानदेही पर आलाकत्ल अवैध तमंचा मय एक खोखा व दो जिन्दा कारतूस के बरामदगी हो चुकी है। अभियुक्त अभिषेक व निशा को धारा 302/120 वी भादवि, आकाश बांडा को धारा 302 भादवि व 25 आर्स एक्ट व आकाश उर्फ इक्का को 202 भादवि, साहिल को धारा 212 भादवि में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक एनएन पंत, एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी, एसआई पूरन सिंह, अनिल जोशी, मनोज जोशी, प्रदीप कुमार, कांस्टेबल आसिफ हुसैन, मोहसिन, महेन्द्र कुमार, ममता आर्या, चन्द्रशेखर टाकूली, एसओजी टीम के प्रभारी उमेश मलिक, हेड कां. प्रकाश भगत, उमेश राज, ललित, कुलदीप तथा राजेन्द्र कश्यप शामिल थे।