spot_img
spot_img
Wednesday, January 28, 2026
spot_img

योगी के खिलाफ विवादित बयान देने वाले विधायक के पेट्रोल पंप पर चला बाबा का पीला पंजा

बरेली (महानाद) : उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विवादित बयान देने वाले सपा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने पीला पंजा (बुलडोजर) चला दिया।

अधिकारियों ने बताया कि पेट्रोल पंप का निर्माण बिना नक्शा पास कराए किया गया था। कार्रवाई में पेट्रोल पंप की केवल मशीनें ही बची रह गईं बाकी सब पीले पंजे न मटियामेट कर दिया। कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

बता दें कि भोजीपुरा क्षेत्र से से समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम ने विगत 2 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया था। पीलीभीत बाईपास पर सपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना के निवास पर आयोजित एक सम्मान समारोह में सपा विधायक ने कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुंह से आवाज निकलेगी तो हमारी बंदूकों से केवल धुंआ नहीं निकलेगा गोली भी निकलेगी।

जिसके बाद भाजपा नेताओं ने विधायक के बयान को मर्यादाहीन बताते हुए हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी अनुज वर्मा ने इसकी शिकायत एसपी सिटी रविंद्र सिंह से की। एसपी सिटी ने सीओ द्वितीय को जांच का आदेश दिया था। सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर थाना बारादरी में विधायक शहजिल इस्लाम, सपा जिला उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना व अन्य के खिलाफ धमकी देने, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मामले की जांेच एसआई अवधेश कुमार यादव को सौंपी गई है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles