बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच ऐतिहासिक चैती मेले का हुआ शुभारंभ

0
103

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : देश व प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आज उत्तराखंड के ऐतिहासिक चैती मेले का विधिवत शुभारंभ उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत तथा पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा ने साथ मिलकर देवी का ध्वज लहराकर विधि विधान के अनुसार हवन पूजन घट स्थापना एवं गणेश पूजन के साथ किया।

बता दें कि सैकड़ों वर्षो से ऐतिहासिक मां बाल सुंदरी देवी के मंदिर में भव्य मेले का आयोजन होता चला आ रहा है। विगत वर्ष कोरोना संकट के कारण मेला नहीं लग पाया था। इस बार भी एक बार से कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। लेकिन सरकार द्वारा किसी प्रकार का प्रतिबंध न लगाये जाने के कारण आज देवी के पहले नवरात्र से चैती मेले का शुभारंभ हो गया।

चैती मेले के शुभारंभ पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा, पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, मेयर उषा चैधरी, राम मेहरोेत्रा, आशीष गुप्ता, गुरविंदर सिंह चंडोक, पंडा परिवार के पंडा वंश गोपाल अग्निहोत्री, विकास अग्निहोत्री, मनोज अग्निहोत्री आदि के साथ मिलकर पूजन का कार्य संपन्न किया। तत्पश्चात झंडारोहण कर चैती मेले की शुरुआत की गई।

इस मौके पर गर आयुक्त गौरव सिघंल , पंडा संदीप अग्निहोत्री, शक्ति अग्निहोत्री, विवेक अग्निहोत्री, राम अग्निहोत्री, सहायक प्रधान पंडा मनोज अग्निहोत्री, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, आईटीआई थाना प्रभारी विद्या दत्त जोशी, भाजपा महानगर अध्यक्ष मोहन बिष्ट, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य भाजयुमो हिमांशु मल्होत्रा, रजत सिद्धू, रीति नागर, सीमा चौहान, मंजू यादव, अविनाश चौहान, राजेंद्र सैनी, पुष्कर बिष्ट, अशौक सैनी सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

सलाह : मेले में भ्रमण के दौरान शारीरिक दूरी बनाये रखने का प्रयास करें। अपने मुंह व नाक को मास्क से ढक कर रखें। सेनेटाइजर का प्रयोग करें और मेले में अधिक समय व्यतीत न करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here