बड़ी कामयाबी : 37 लाख की हेरोइन के साथ जाहिद खान चढ़ा एसटीएफ के हत्थे

0
175

रुद्रपुर (महानाद) : उधम सिंह नगर एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 370 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने सीओ एसटीएफ कुमाऊं डॉ. पूर्णिमा गर्ग व निरीक्षक एमपी सिंह की अगुवाई में टीम गठित कर नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी पर कार्रवाई करते हुए सीओ एसटीएफ कुमाऊं डॉ. पूर्णिमा गर्ग के निर्देश पर एसटीएफ की टीम ने रविवार शाम को यूपी-उत्तराखंड की सीमा पर स्थित ग्राम सतुईया की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक संदिग्ध बाइक सवार को दबोच लिया। बाइक सवार जाहिद खान निवासी शेरगढ़ जनपद बरेली उत्तर प्रदेश की तलाशी लेने पर उसके पास से 370 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में जाहिद ने बताया कि वह पूर्व में भी उत्तराखंड में हेरोइन की आपूर्ति कर चुका है।
थाना पुलभट्टा पुलिस ने आरोपी जाहिद के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 37 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस पकड़े गए तस्कर का आपराधिक इतिहास भी खंगालने में जुट गई है । इसके लिए एसटीएफ की टीम यूपी जाकर तस्कर द्वारा नशे के कारोबार से जुटाई गई संपत्ति की जानकारी भी हासिल करेगी। जिससे नशे के कारोबार द्वारा एकत्र की गई संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की जा सके ।
एसटीएफ की टीम में निरीक्षक एमपी सिंह, एसआई केजी मठपाल, कां. चंद्रशेखर मल्होत्रा, दुर्गा सिंह, रियाज अख्तर, गोविंद बिष्ट, गुरबंत सिंह तथा संजय कुमार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here