बड़ी खबर: उत्तराखंड कांग्रेस को मिले नए प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष

0
146

पंजाब की तर्ज पर उत्तराखंड में भी बने 4 कार्यकारी अध्यक्ष

विकास अग्रवाल
देहरादून/नई दिल्ली (महानाद) : काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार उत्तराखंड कांग्रेस को नये अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष मिल ही गये।
पूर्व विधायक गणेश गोदियाल को उत्तराखंड कांग्रेस का नया अध्यक्ष तथा प्रीतम सिंह को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। वहीं पंजाब की तर्ज पर 4 कार्यकारी अध्यक्ष – डॉ. जीतराम, भुवन कापड़ी, तिलकराज बेहड़ और रंजीत रावत बनाये गये हैं।

बता दें उत्तराखंड विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष डाॅ. इंदिरा हृदयेश की मृत्यु के पश्चात से लगातार चिंतन हो रहा था कि नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी आखिरकार किसे सौंपी जाये। प्रदेश नेतृत्व ने यह जिम्मेदारी केंद्रीय नेतृत्व को सौंप दी थी। जिसके बाद आखिरकार नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कर दी गई।

बता दें कि पूर्व विधायक गणेश गोदियाल हरीश रावत के खास माने जाते हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चुनाव संचालन की कमान दी गई है तो उनके करीबी प्रदीप टम्टा को उपाध्यक्ष तथा दिनेश अग्रवाल को संयोजक तथा आर्येंद्र शर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here