मात्र 3 मिनट में एसबीआई से गायब कर दिए दिए 20 लाख

0
314

शिशिर भटनागर
रामपुर (महानाद) : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की मिलक शाखा से 3 मिनट के अंदर चोर 20 लाख रुपये लेकर चंपत हो गया। मजेदार बात यह है कि उक्त रकम एटीएम में डालने के लिए कैशियर के पास रखी थी। इसी बीच एक चोर केवल 3 मिनट में 20 लाख रुपये की रकम लेकर रफूचक्कर हो गया और कैशियर सहित किसी भी बैंक कर्मी को इसकी भनक तक नहीं लगी।

सूचना मिलने पर एएसपी संसार सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। सीसीटीवी फुटेज चैक की तो उसमें दिखाई दिया कि 11ः55 बजे एक चोर कैशियर के पीछे लगे दरवाजे से केबिन में दाखिल हुआ और कैशियर के पीछे संदूक के ऊपर रखी नोटों की गड्डियों को अपने थैले में रखकर 11ः58 बजे (कुल 3 मिनट में) बैंक से रफूचक्कर हो गया। इस दौरान किसी का भी उसकी इस हरकत पर ध्यान नहीं गया। उस समय ड्यूटी पर दो गार्ड भी तैनात थे जबकि तीसरा गार्ड कैश लेकर जाने वाले बैंक कर्मचारियों के साथ बैंक की दूसरी शाखा पर गया हुआ था।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here