विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली को आखिरकार भाजपा नेता राम मेहरोत्रा का साथ भी मिल गया है। आज के चुनाव प्रचार में पूर्व मेयर उषा चौधरी और भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मेहरोत्रा के चुनावी संग्राम में उतरने से दीपक बाली की जीत सुनिश्चित हो गई है। पूर्व मेयर उषा चौधरी और भाजपा नेता राम मेहरोत्रा ने एक स्वर में कहा कि दीपक बाली बेहतर उम्मीदवार हैं इसलिए जनता उन्हें ही मेयर बनाये।
जी हां, ये कहना है भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली के चुनाव मीडिया प्रभारी अमित नारंग का। ‘महानाद’ से खास बातचीत करते हुए अमित नारंग ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली के चुनाव में सारी भाजपा एकजुट हो गई है। चाहें पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा हों या वर्तमान विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व मेयर उषा चौधरी हों या वरिष्ठ भाजपा नेता राम मेहरोत्रा, प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी हों या पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता या फिर भाजपा के जितने भी मोर्चें हो, सभी जी-जान से चुनाव प्रचार कर दीपक बाली को मेयर बनाने में जुट गये हैं, जिससे लगता है कि दीपक बाली की जीत सुनिश्चित है।
नारंग ने बताया कि दीपक बाली जहां-जहां चुनाव प्रचार में जा रहे हैं, वहां मतदाओं की उमड़ी भीड़ लोगों को आश्चर्यचकित कर रही है। वहीं दीपक बाली को हर वर्ग के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की नीतियों से जनता प्रसन्न है और काशीपुर में भी भाजपा का कमल खिलाने को कृत संकल्पित है।
नारंग ने कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी के पास काशीपुर नगर निगम के 40 वार्डों में खड़ा करने के लिए उम्मीदवार तक नहीं है वह कांग्रेस झूठे वादे कर मेयर की सीट जीतने के सपने देख रही है।
नारंग ने कहा कि आज की बाइक रैली में उमड़ी युवाओं की भीड़ ने दिखला दिया है कि भाजपा का कोई विकल्प नहीं है। कांग्रेस के झूठे वादे मतदाताओं को अपने संकल्प से हिला नहीं पायेंगे और दीपक बाली चुनाव जीतकर काशीपुर के विकास की नई इबारत लिखने का कार्य करेंगे।