बनभूलपुरा दंगे के आरोपी एजाज कुरैशी की हो गई कुर्की, ट्रक भरकर सारा सामान ले गई पुलिस

0
964

हल्द्वानी (महानाद) : नैनीताल पुलिस की बनभूलपुरा के दंगाईयों के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी है। पुलिस का एक ही लक्ष्य है कि किसी भी दंगाई को छोड़ा नहीं जायेगा।

आज दिनांक 18.02.2024 को बनभूलपुरा दंगे में शामिल दंगाईयों के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में दर्ज मुकदमा सं. 21/2024 में लगातार फरार चल रहे नामजद अभियुक्त एजाज कुरैशी उर्फ अयाज अख्तर पुत्र हाफिज अहमद निवासी नई बस्ती, गोपाल मंदिर के पास, थाना बनभूलपुरा, जिला नैनीताल की संपत्ति की कुर्की की गई।

कुर्की की कार्यवाही कर पुलिस आरोपी के घर का सामान यहां तक दरवाजे भी ट्रक (छोटा हाथी) में भरकर थाने ले गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here