बैंक में नौकरी का सुनहरा मौका, जल्द ऐसे करें आवेदन, पढ़ें डिटेल्स…

0
719

Bank Job नई दिल्ली (महानाद) : बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। पंजाब नेशनल बैंक में मैनेजर और ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। पे स्केल की बात की जाए तो इन पदों के लिए 63000 और 69000 रुपए तक हो सकता है। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ लें।

 इन पदों पर निकली भर्ती

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक ने ऑफिसर और मैनेजर के कुल 103 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। इसमें फायर सेफ्टी ऑफिसर के 23 पद शामिल हैं और सिक्योरिटी मैनेजर के 80 पद शामिल हैं। फायर सेफ्टी में कुल 23 पदों में से 3 पद एससी, एक पद एसटी, 6 पद ओबीसी, EWS-2 और 11 पद जनरल के लिए हैं। वहीं मैनेजेर सिक्योरिटी के लिए 80 पदों में से 12 एससी, 6 एसटी, 21 ओबीसी, 8 ईडब्सूएल, 44 जनरल के लिए हैं।

योग्यता और उम्र सीमा

मैनेजर सिक्योरिटी के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं फायर सेफ्टी ऑफिसर के लिए उम्मीदवार के पास फायर सेफ्टी से जुड़ी योग्यता भी होनी चाहिए। बताया जा रहा है कि फायर सेफ्टी के लिए उम्र सीमा 21 साल न्यूनतम और अधिकतम 35 साल रखी गई है। मैनेजर सिक्योरिटी के लिए भी अधिकतम उम्र सीमा 35 साल और न्यूनतम उम्र सीमा 21 साल है।

आवेदन शुल्क और एग्जाम पैटर्न

SC/ST/PWBD उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 59 रुपए का शुल्क और जनरल कैटेगरी के लिए उम्मीदवारों को 1003 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा।उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आदार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी और परीक्षा में दो-दो अंकों के 50 प्रश्न होंगे। हर गलत जवाब के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा। परीक्षा के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

स्टेप 1: इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.pnbindia.in
पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए Recruitment के सेक्शन पर जाएं।
स्टेप 3: अब यहां से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें।
स्टेप 4: एप्लीकेशन फॉर्म को भरें।
स्टेप 5: अब इसे स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिए नीचे दिए गए पते पर भेज दें।

भेजने का फॉर्मेट– Application for the post of “POST:_______________________”.

पता- CHIEF MANAGER (RECRUITMENT SECTION),
HRD DIVISION, PUNJAB NATIONAL BANK,
CORPORATE OFFICE, PLOT NO 4, SECTOR 10,
DWARKA, NEW DELHI -110075