बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर के साथ मारपीट, दी जान से मारने की धमकी

0
1224

जसपुर (महानाद) : बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर ने एक व्यक्ति के खिलाफ उनके साथ गाली गलौच कर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

बैंक ऑफ बडौदा जसपुर के मुख्य प्रबंधक आशुतोष वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 09/03/2024 को वह लोक अदालत के सम्बन्ध में कचहरी जसपुर में गये थे। लोक अदालत से सम्बन्धित कार्य निपटाने के बाद वे अपना हिसाब जोड़ रहे थे, तभी दोपहर के लगभग 2.30 बजे ग्राम ध्याननगर निवासी रवि कुमार उनके पास आया और बाबू सिंह के लोन खाते से सम्बन्धित समझौता करने के लिये कहने लगा।

वर्मा ने बताया कि उन्होंने कहा कि यह उनके स्तर से सम्भव नहीं है, तो उसने उनके साथ गाली-गलौच करते हुये मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी, इसी बीच उनके स्टाफ रविन्द्र कुमार ने रवि कुमार को वहां से हटाया। उन्होंने रवि कुमार के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

आशुतोष वर्मा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रवि कुमार के खिलाफ धारा 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई जावेद मलिक के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here