बकरीद पर नहीं होगी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी

0
224

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : बकरीद को लेकर विभिन्न समुदाय के लोगों तथा संगठनों के पदाधिकारियों के साथ अमन कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई।

आज कोतवाली परिसर में एसपी अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में अमन कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ-साथ नगर पालिका परिषद जसपुर अधिशासी अधिकारी, जल संस्थान, विद्युत विभाग के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे ।

Advertisement

बैठक में त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने पर जोर दिया गया। एसपी अभय कुमार सिंह ने कहा कि पुरानी परंपरा है। जब कोई त्योहार आते हैं तो पुलिस और समाज के लोगों के साथ मीटिंग की जाती है ताकि कोई नई प्रथा ना बने। समाज मे शांति व्यवस्था बनी रहे। ईद उल अजहा का त्यौहार नजदीक है। जिसमे कुर्बानी होती है तथा कुर्बानी स्थल पहले से ही चिन्हित है।

उन्होंने कहा किसी भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी नहीं होगी। साथ ही जो कुर्बानी स्थल है, उसे चारो तरफ से बंद करे और कोई भी वीडियोग्राफी ना हो। जो वेस्टेज है उसे वहीं गड्ढा करके दबाया जाए। जाने अनजाने में लोग अपने घरों में ही कुर्बानी कर लेते है। जिसकी बजह से ब्लड बाहर नालियों में आता है। जिसकी वजह से आगे चलकर संक्रामक बीमारी भी पैदा होने का खतरा बना रहता है। इसलिए ऐसा न किया जाये। उन्होंने ईद की बधाई देते हुए अमन शांति बनाए रखने की अपील की।

बैठक में कोतवाल हरेंद्र चौधरी, एसएसआई राजेश पांडे, बाजार चौकी इंचार्ज सुशील कुमार, डॉ. एमपी सिंह, रूबी सिद्दीकी, अब्दुल मजीद, सादिक, शाहिद अली आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here