बारात लेकर पहुंचा दूल्हा तो दुल्हन के साथ बैठी थी दूसरी पत्नी, और फिर…

4
987

गोरखपुर (महानाद) : सूबाबाजार निवासी एक युवक जैसे ही अपनी बारात लेकर मंडप में पहुंचा उसके होश उड़ गये। मंडप में उसकी पहली पत्नी अपने बच्चे के साथ दुल्हन की बगल में बैठी थी।

बता दें कि जिले के खोराबार थाना क्षेत्र के सूबाबाज़ार निवासी बबलू की शादी गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से तय हुई थी। पांच दिसम्बर रविवार की रात्रि 8.30 बजे बबलू जब अपनी बारात लेकर लड़की के घर पहुंचा तो देखा कि एक महिला अपने 4 साल के बच्चे के साथ बैठ कर उसका इंतजार कर रही थी। दूल्हे ने जैसे ही महिला को देखा वहां से भागने लगा। लेकिन लड़की पक्ष वालों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की और उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

दरअसल जिस महिला को देख कर दूल्हा भाग रहा था वह उसकी पहली पत्नी थी। उससे उसका 4 साल का बेटा भी है। लेकिन दूल्हा बबलू उससे छिपकर दूसरी शादी कर रहा था। यह बात उसने लड़की वालों को भी नहीं बताई थी कि वह पहले से शादीशुदा है। जब उसकी पहली पत्नी को पता चला कि उसका पति दूसरी शादी कर रहा है तो वह मौके पर पहुंच गई।

उधर, दुल्हन की मां ने मां ने बताया कि आरोपी युवक ने झूठ बोल कर शादी तय की थी। शादी की तैयारियों में वे अब तक साढ़े पांच लाख रुपये खर्च कर चुकी हैं।

प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा चंद्रहास मिश्र ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर बबलू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here