बेटी पर डाली बुरी निगाह तो प्रेमी पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग

0
260

फरीदाबाद (महानाद) : विगत 17 अक्टूबर को सेक्टर-75 में मिले अधजले शव मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मृतक दो साल से एक महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप (Live in Relationship) में रह रहा था। जब उसने महिला की 14 साल की नाबालिग बेटी पर बुरी निगाह डाली तो महिला ने पेट्रोल (Petrol) डालकर आग (Fire) लगाकर युवक की जान ले ली।

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस (Police) के प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पंजाब के पठानकोट (Pathankot) की निवासी एक 2 बेटियों की मां का पति फरीदाबाद (Fareedabad) में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। वर्ष 2019 में उसकी ब्लड कैंसर के कारण मौत हो गई। जिसके बाद पति की जगह पत्नी को उसी कंपनी में नौकरी मिल गई। और वह अपनी दोनों बेटियों को पंजाब में छोड़कर फरीदाबाद नौकरी के लिए आ गई। इस बीच उसकी मुलाकात बहादुरगढ़ निवासी पवन से हुई जोकि उसी की कंपनी में नौकरी करता था। धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया और फिर दोनों लिव इन रिलेशनशिप में बल्लभगढ़ में एक साथ रहने लगे। इस बीच उसकी 14 साल की बड़ी बेटी भी उसके साथ रहने बल्ल्भगढ़ आ गई। एक दिन पवन ने अपनी प्रेमिका की बेटी के साथ छेड़छाड़ कर दी। जब बेटी ने यह बात अपनी मां को बताई तो महिला की पवन से लड़ाई हो गई। और उसने पवन को मारने की ठान ली।

महिला ने नींद की गोलिया और पेट्रोल खरीदा और 16 अक्टूबर को पवन के साथ पवन की कार में बैठकर उसे दिल्ली ले गई, जहां उसने अपने एक परिचित को बुलाकर कार घर ले जाने को कहा। उसने परिचित से कहा कि वे होटल में रुककर आएंगे, लेकिन वे होटल में ठहरे नहीं। फिर महिला ने पवन से पूछा कि तुम मेरे लिए क्या कर सकते हो? इस पर पवन ने कहा कि वह कुछ भी कर सकता है। जिस पर महिला ने नींद की गोलियां देकर कहा कि इन गोलियों को खाकर दिखाओ। जिस पर पवन ने नींद की गोलियां खा ली और बेसुध हो गया।

इसके बाद महिला एक टेम्पी किराये पर लिया और उसे लेकर फरीदाबाद के लिए निकल पड़ी। लेकिन रास्ते में सेक्टर 75 में एक सुनसान जगह पर लेजाकर पवन के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। और वहां से भाग गई। वहीं 17 अक्टूबर को पुलिस को जली अवस्था में एक शव बरामद हुुआ। पुलिस को लगा कि वह शव किसी नाइजीरियन व्यक्ति का है। जिस पर पुलिस ने फरीदाबाद में रह रहे नाइजीरियन लोगों से शव की शिनाख्त कराई लेकिन वे शव की पहचान नहीं कर सके।

सूबे सिंह ने बताया कि वहीं मृतक के भाई ने बल्लभगढ़ थाने में पवन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसके बाद से थाना प्रभारी कोतवाल सतीश और क्राइम ब्रांच-65 के रविंद्र कुमार की टीम गुमशुदा पवन की तलाश में जुटी थी। जांच करते हुए पुलिस को सुराग हाथ लगते चले गए और मामला खुल गया। जिसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here