सावधान : आज रुद्रपुर में है भारी वाहनों की ‘नो एंट्री’

0
661

रुद्रपुर (महानाद) : लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में नामांकन प्रक्रिया के दृष्टिगत आज दिनांक 27.03.2024 को एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टिसी ने शहर में ‘नो एंट्री’ लगा दी है।

एसएसपी ने आदेश दिया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के फलस्वरूप जनपद में दिनांक 27.03.2024 को नामांकन के दृष्टिगत रुद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत में यातायात का दबाव अत्यधिक रहेगा व सड़क जाम की स्थिति रहेगी, जिसको दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 27.03.2024 (दिवस बुधवार) को जनपद में रुद्रपुर थाना क्षेत्रार्न्तगत सुगम यातायात व सडक जाम / दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु प्रातः 07ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश निषेध (नो एंट्री) किया जाता है, जो भारी वाहन (माल वाहन) जहां पर है वही पर तटस्थ रहेगा।

अतः उक्त के दृष्टिगत निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 27.03.2024 को प्रातः 7ः00 बजे से 5ः00 बजे तक सम्बन्धित थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में माल वाहक/भारी वाहनों/सिडकुल कम्पनियों की बसों का प्रवेश निषेध करते हुए यातायात व्यवस्था बनाने हेतु ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें एवं निर्देश का उल्लंघन करने व अनुपालन न करने की दशा में सम्बन्धित वाहन स्वामी के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here