भाजपा शासन में घुटन महसूस कर रही है क्षेत्र की जनता : मुक्ता सिंह

0
70

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा के अपनी ही सरकार के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर है। कांग्रेस पीसीसी सदस्य मुक्ता सिंह ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि क्षेत्र की जनता अब भाजपा शासन में घुटन महसूस कर रही है। पिछले 19 सालों से मात्र एक चेहरा जिसकी वजह से उस पार्टी के ही कार्यकर्ताओं में गुटबाजी चल रही है लेकिन जनता के सामने कुछ नहीं कह सकते ।

मुक्ता सिंह ने क्षेत्रीय जनता से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास एकमात्र कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है और जनता को किसी भी प्रकार से किसी भी राजनीतिक पार्टी के बहकावे में नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि काशीपुर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण करने में भाजपा के लोग फ्लॉप साबित हो रहे हैं। अब जब चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, तो यही लोग आरोप-प्रत्यारोप की राजनीतिक रोटियां सेंकने में आगे बढ़ रहे हैं। क्या इनको क्षेत्र की विकराल समस्याओं की कोई चिंता नही। यह मात्र धर्म जाति के नाम पर जनता का वोट हथियाने में आगे रहते हैं।

मुक्ता सिंह ने क्षेत्रीय जनता से आवाहन किया है कि सम्मानित जनता स्वयं परिवर्तन के लिए आगे आए और एकमात्र कांग्रेस पार्टी को ही आने वाले विधानसभा 2022 के चुनाव में काशीपुर क्षेत्र से भारी वोटो से जिताने का संकल्प ले। मुक्ता सिंह ने क्षेत्रीय जनता से संकल्प लेते हुए कहा कि काशीपुर विधानसभा क्षेत्र से हर हाल में कांग्रेस पार्टी का ही विधायक बनाना होगा तभी जर्जर खस्ताहाल व वर्तमान सरकार के नुमाइंदों से अभिशाप दूर होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here